Top Story

जब अपने नायक दिलीप कुमार से मिलकर गदगद थे पाक के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ

यह वाकया बीस साल पहले का है। दिन था 15 जुलाई 2001। राजधानी में उस दिन कभी तेज तो कभी धीमी रफ्तार से बारिश हो रही थी। राष्ट्रपति भवन में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के सम्मान में भोज की मेजबानी भारत के राष्ट्रपति के.आर. नारायणन कर रहे थे। वहां प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उनकी कैबिनेट के सदस्यों के अलावा देश की अति विशिष्ट शख्सियतें मौजूद थीं। उनमें महान अभिनेता दिलीप कुमार भी थे।

from https://ift.tt/3hq7YkW https://ift.tt/2EvLuLS