Top Story

एमपी के छतरपुर जिले में बड़ा हादसा, करंट लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

जयप्रकाशछतरपुर मध्य प्रदेश () के छतरपुर जिले में करंट लगने से 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। घटना आज सुबह लगभग आठ बजे की है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग घर में बने पानी टैंक () को साफ करने के लिए टैंक के अंदर उतरे थे। इस दौरान टैंक में करंट आ गई और छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। मामला छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव महुआ झाला का है, जहां रहने वाले अहिरवार परिवार के लोगों की करंट लगने से मौत हो गई है। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल, टैंक खोलने के लिए घर के एक सदस्य टैंक में उतरा, जिसे करंट लगा। उसे बचाने के लिए घर का दूसरा सदस्य उतरा। इसी तरह से एक-दूसरे को बचाने के लिए टैंक में लोग उतरते रहे और छह की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि टैंक में से पानी निकालने के लिए लाइट की व्यवस्था की गई थी। इसकी वजह पानी में करंट आ गया है। मरने वालों में लक्षमण अहिरवार, शंकर अहिरवार, मिलन अहिरवार, नरेंद्र, रामप्रसाद और विजय है। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डायल 100 हंड्रेड की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत होने से परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीएम ने शोक व्यक्त किया वहीं, घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि छतरपुर के थाना बिजावर, महुआ झाला गांव में शौचालय निर्माण के लिए मिट्टी खोदने के दौरान अहिरवार समुदाय के 6 लोगों की करंट लगने से निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3hy6WU2
via IFTTT