Top Story

शादी रचाने आए दूल्हे को वकील और महिला ने लूटा, 'पुलिस' ने पीटा, दुल्हन भी लापता

जबलपुर एमपी में शादी (Fraud Marriage Gang) करवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। पन्ना के एक शख्स के साथ जबलपुर () में शादी के नाम पर ठगी हुई है। शादी के लिए युवक ने अपनी पूरी धन-दौलत गवां दिया है। पीड़ित जयप्रकाश तिवारी को उसके पड़ोसी रवि दुबे ने शादी के लिए किसी का नंबर दिया था। पीड़ित जयप्रकाश ने जब उस नंबर पर संपर्क किया तो महिला ने अपना नाम रजनी तिवारी बताया। रजनी तिवारी ने जयप्रकाश से कहा कि वो उसकी शादी करवा देगी, लेकिन खर्च उसे ही करना होगा क्योंकि लड़की के मां-बाप नहीं हैं। सुंदर लड़की की फोटो देखकर जयप्रकाश दूल्हा बनने राजी हो गया। शादी के अरमान संजोए जयप्रकाश 8 जून को जबलपुर पहुंचा, यहां गोलबाजजार के पास रजनी, अपने साथ अंजली तिवारी नाम की एक सुंदर सी लड़की के साथ मिली। झट मंगनी पट ब्याह से बढ़कर कोर्ट मैरिज तय हुई। दूल्हे को जबलपुर जिला अदालत के सामने ले जाया गया, जहां काला कोट पहने एक कथित वकील मिला। कोर्ट मैरिज करवाने के लिए जयप्रकाश से 8 हजार रुपए लिए गए। रजनी ने कहा कि दुल्हन के लिए जेवर लेने जरूरी हैं, जयप्रकाश ने अपने पास रखे एक लाख 20 हजार रुपए भी रजनी को दे दिए। रजनी जेवर लेने रवाना हुई ही थी कि तीन लोग खुद को पुलिसवाले बताकर आ धमके। उसके बाद जबरदस्ती शादी की बात कर दूल्हे के साथ मारपीट करने लगे और उसके पास बचे नौ हजार रुपये लूट लिए। दूल्हा बने जयप्रकाश को जब तक कुछ समझ पाता तब तक वो अकेला था। पास रखे पैसे भी खत्म हो गए और दुल्हन बनकर आई अंजलि भी गायब हो गई। पीड़ित जयप्रकाश ने लार्डगंज पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। जबलपुर की लार्डगंज पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मुखबिर का साथ मिला। पता चला कि वारदात में आशीष तिवारी नाम का युवक शामिल है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे विपिन नाम के उसके दोस्त ने नकली पुलिसवाला बनकर एक पर धौंस जमाने के बदले रुपए देने का लालच दिया था। पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो कलई खुलती चली गई। पुलिस ने शादी करवाने वाली रजनी तिवारी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दुल्हन अंजलि और उसका भाई विकास तिवारी फरार है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अंजलि पहले ही शादीशुदा है, जिस विकास को उसका भाई बताया जा रहा है, वह उसका पति है। दोनों का असली नाम सुमन जैन और विवेक जैन है। वारदात के बाद बंटी-बबली बने पति-पत्नी को पुलिस तलाश रही है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3yQaRkP
via IFTTT