Top Story

मोदी कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया का शामिल होना लगभग तय, इसी सप्ताह शपथ लेने की चर्चा!

भोपाल केंद्रीय कैबिनेट (Modi Cabinet Latest News) की विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। चर्चा के मुताबिक इसी सप्ताह कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। इसके बाद सबसे ज्यादा चर्चा एमपी से (Jyotiraditya Scindia May Take Oath) की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार मोदी कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को जगह मिलेगी। इसके अलावे भी एमपी से कई दूसरे नामों की चर्चा है, जिन्हें मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। साथ ही कुछ की छुट्टी भी हो सकती है। बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही मोदी कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया के शामिल होने की चर्चा है। इन चर्चाओं के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी दौरे पर हैं। रतलाम में ज्योतिरादित्य सिंधिया से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं दौरे पर हूं और जनता के बीच उनका सुख-दुख बांट रहा हूं। मैं बीजेपी का एक आम कार्यकर्ता हूं और उसी शैली में काम कर रहा हूं। उसके बाद वह आगे बढ़ गए। दरअसल, मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। उसके बाद पार्टी ने इन्हें राज्यसभा का टिकट दे दिया था। राज्यसभा सांसद बनने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सिंधिया को मोदी कैबिनेट में जगह मिलेगी। हालांकि कोरोना की वजह से कैबिनेट का विस्तार अभी तक नहीं हो पाया था। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इन अटकलों के बीच एमपी में लगातार सक्रिय है। बीते एक महीने के अंदर वह तीसरी बार एमपी आए हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया आगर-मालवा के क्षेत्रों में बीजेपी के समर्थकों से मिल रहे हैं। नीमच और मंदसौर में भी उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की है। इन दोनों जगहों पर उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3hhqQSZ
via IFTTT