Top Story

केंद्रीय मंत्री बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हुआ 'हैक', करने लगे कांग्रेस की तारीफ!

भोपाल केंद्र में मंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटों बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैकरों ने हैक कर लिया है। अकाउंट हैक कर उससे एक पुराना वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की तारीफ () कर रहे थे। घटना करीब रात एक बजे की है। पोस्ट वायरल होते ही हड़कंप मच गया था। वहीं, अकाउंट हैक होने को लेकर कहीं कोई शिकायत नहीं की गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की टीम के लोगों ने उसे तुरंत ही रिकवर कर लिया था। बताया जा रहा है कि घटना रात के करीब एक बजे की है। नवभारत टाइम्स. कॉम से बातचीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी लोगों ने इस बात की पुष्टि की है। उनका फेसबुक अकाउंड रात में हैक किया गया था। कांग्रेस की तारीफ करते हुए वीडियो पोस्ट देर रात ज्योतिरादित्य सिंधिया के अकाउंट को हैक कर एक वीडियो पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में वह कांग्रेस की तारीफ कर रहे थे। सिंधिया के लोगों को जब इसकी जानकारी लगी तो वीडियो को रात में ही हटा दिया गया। वहीं, यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का अकाउंट किसने हैक किया है। एक्सपर्ट की टीम यह पता लगाने में जुटी है। नागरिक उड्डयन मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री बने हैं। उनके पिता भी यूपीए सरकार में इस विभाग को संभाल चुके हैं। वहीं, मंत्री बनने के बाद उनके समर्थकों में काफी उत्साह है। दिल्ली में सुबह से ही महाराज के आवास के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। भोपाल और ग्वालियर में समर्थकों ने जश्न भी मनाया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2SSIxyW
via IFTTT