Top Story

नेमवार में पीड़ित परिवार से मिले पूर्व सीएम कमलनाथ, सीबीआई जांच की मांग की

देवास नेमावर () की घटना को लेकर एमपी में सियासी तापमान बढ़ गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ () नेमावर में पीड़ित आदिवासी परिवार से मिलने दलबल के साथ पहुंच गए हैं। इनके साथ कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। कमलनाथ ने परिवार से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इस हत्याकांड को लेकर कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से विस्तार पूर्वक बात की है। पीड़ित परिवार ने उन्हें बताया कि किस प्रकार पुलिस ने इस हत्याकांड की शुरुआत में लापरवाही बरती है। परिवार ने कहा कि आरोपी खुलेआम घूमते रहे, उन्हें पकड़ा तक नहीं गया। पुलिस ने उनसे पूछताछ तक नहीं की है। साथ ही रिपोर्ट लिखने में भी आनाकानी की है। परिवार के लोगों ने कमलनाथ को बताया कि आरोपियों को राजनीतिक सरंक्षण मिलता रहा है। कमलनाथ ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि वे चिंता ना करें। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में मैं और पूरी कांग्रेस आपके साथ खड़ी है। आपको न्याय दिलाने में हम हरसंभव मदद करेंगे। कमलनाथ ने कहा कि मैं खुद इस घटना से दुखी और आहत हूं। जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, हम चैन से नहीं बैठेंगे। सीबीआई जांच की मांग उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। कमलनाथ ने कहा कि इससे आरोपियों को मिल रहे राजनीतिक संरक्षण का खुलासा होगा। साथ ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि कैसे इस कांड में लापरवाही बरती गई है। उन्होंने कहा कि मामले की सारी सच्चाई सामने आए और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। कमलनाथ ने कहा कि परिजन आज भी खौफ में हैं। उन्होंने बताया कि उनकी रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की गई, पूरी घटना को दबाने-छिपाने का काम किया गया। कमलनाथ ने कहा कि अपराधी बेखौफ घूमते रहे और पुलिस को गुमराह करते रहे। आज भी केस को दबाने और छिपाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधी पूरे प्रदेश में हावी हैं। बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज प्रदेश में नजर नहीं आती है। क्या है मामला दरअसल, देवास जिले के अंतिम छोर पर स्थित नेमावर में एक खेत से आदिवासी परिवार के पांच लोगों के नरकंकाल मंगलवार को मिले थे। शवों को खेत में 8-10 फीट गड्ढा कर दफनाया गया था। पुलिस के मुताबिक परिवार के पांचों सदस्य पिछले 48 दिनों से लापता थे। जिन लोगों के नरकंकाल मिले, उनमें चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। ये सभी 13 मई की रात को अपने घर से बिना बताए गायब हो गए थे। पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का था। लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसके प्रेमी ने इस जघन्य कांड को अंजाम दिया था।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3qKt14E
via IFTTT