Top Story

यूपी में पकड़े गए अलकायदा के दो आतंकी, एमपी में रेड अलर्ट जारी, संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश

भोपाल अलकायदा के दो आतंकी यूपी की राजधानी लखनऊ से पकड़े गए हैं। इसे लेकर एमपी (Red Alert Issue In MP) भी चौंकन्ना हो गया है। पूर्व में एमपी से भी आतंकियों की गिरफ्तारी होती रही है। साथ ही यह प्रदेश सिमी का भी गढ़ रहा है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP ) ने इसे लेकर कहा है कि यूपी में आतंकियों की गिरफ्तारी को एमपी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की स्थिति को देखते हुए प्रदेश में रेड-अलर्ट जारी करने की घोषणा की है। मैंने डीजीपी को इस मुद्दे पर तुरंत आदेश जारी करने का निर्देश दिया है। गृह मंत्री ने राज्य में संदिग्ध या पहचाने गए सिमी या अलकायदा के संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश भी पुलिस को दिए हैं। क्सलवाद को नहीं पसरने देंगे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम एमपी नक्सलियों को पैर नहीं पसारने देंगे। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में लगातार नक्सलियों को ढेर किया है। हमने इसके लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया है। हमारी टास्क फोर्स वहां पर लगी हुई है। बालाघाट में दो केंद्रीय सुरक्षा बलों की दो कंपनियां तैनात हैं। गौरतलब है कि यूपी में अलकायदा समर्थित अंसार गजवत उल हिंद के दो आतंकवादियों को रविवार को लखनऊ के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया गया। ये आतंकवादी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर मानव बम का इस्तेमाल कर विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3yTk1xf
via IFTTT