Top Story

रीना, काजल, सीता... फरेबी दुल्हन के इतने नाम, साल में करती है कई शादी

होशंगाबाद एमपी में लुटेरी दुल्हनों (Looteri Bride News) का आतंक है। होशंगाबाद जिले में शादी के दो दिन बाद पति के घर से गहने और नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन (Fraud Birde Arrest) को पिपरिया पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया। दुल्हन की गैंग के अन्य सदस्य भी दबोच लिए गए हैं। यह गैंग लोगों को शादी के झांसे में फंसाकर उन्हें लुटता था। दरअसल, पिपरिया के हथवास ग्राम के युवक रामनारायण की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसके बाद टीम बनाकर लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया गया है। पिपरिया एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने बताया कि 37 वर्षीय फरियादी रामनारायण की शादी 15 मई को रीना तिवारी से हुई थी जो शादी के 12 दिना बाद बिना बताए जेवर लेकर चली गई। पुलिस ने रिपोर्ट पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया था। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान गुमशुदा रीना तिवारी को पुलिस ने 28 जून 21 को जबलपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए। लुटेरी दुल्हन का नाम रीना तिवारी उर्फ रीना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी उर्फ सीता हैं। वहीं, उसके गिरोह के पप्पू उर्फ ओमकार किरार, ज्योति उर्फ पूजा और आकाश के साथ मिलकर लोगों से रुपए ऐंठने के लिए शादी का झांसा देते थे। पीड़ित रामनारायण रघुवंशी से भी आरोपियों ने शादी के लिए रुपये ऐंठे और शादीशुदा महिला रीना से शादी करवा दी। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 419, 420, 496, 406, 120बी के तहत मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। आरोपियों के पास से 22,000 रुपये और एक सोने का मंगलसूत्र और चांदी का एक जोड़ मोटी पायल जप्त किया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3ypzcOv
via IFTTT