'देश विरोधी ताकतों को मिशनरीज कर रहीं फंडिंग, इनके अस्पतालों में नहीं जाएं' : मंत्री उषा ठाकुर
इंदौर मध्य प्रदेश की संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने शनिवार को कहा कि इंदौर जिले के खुर्दा क्षेत्र में ईसाई मिशनरी के कथित अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 70 बीघा जमीन पर आंगनबाड़ी और गौशाला बनाई जा रही है। ठाकुर ने कहा कि खुर्दा क्षेत्र में ईसाई मिशनरी ( Update) के अवैध कब्जे से 70 बीघा जमीन मुक्त कराई गई है, जिस पर आंगनबाड़ी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस जमीन पर गौशाला भी बनाई जा रही है, जिसे महिलाओं के एक स्वयंसहायता समूह को सौंपा जाएगा। दरअसल, खुर्दा क्षेत्र उस महू विधानसभा सीट का हिस्सा है, जिसकी ठाकुर विधानसभा में नुमाइंदगी करती हैं। अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहीं मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि देश में मिशनरीज धर्मांतरण के लिए फंडिंग कर रही है। धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कानून बन रहा है। इस तरह के अपराध एमपी में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतें, जो देश को बांटने में लगे हैं, उन्हें भी मिशनरीज फंडिंग कर रही हैं। मंत्री उषा ठाकुर ने यह भी कहा कि हम प्राइमरी हेल्थ सेंटर का निर्माण करवा रहे हैं, इसलिए लोग मिशनरीज में इलाज के लिए नहीं जाएं। उन्होंने कहा कि मिशनरी के लोग शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा देकर धर्मांतरण करवाते हैं। उषा ठाकुर ने एक सवाल पर दावा किया कि देश में समान नागरिक संहिता लागू होने की प्रार्थना के साथ हजारों हिंदू महिलाएं साल में एक बार व्रत रखती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रभु इन व्रती महिलाओं की प्रार्थना स्वीकार करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इंदौर जिले में अजनार नदी के पास हानिकारक रसायनों वाला औद्योगिक अपशिष्ट फेंके जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और विस्तृत जांच के जरिए पता लगाया जा रहा है कि यह अपशिष्ट किन कारखानों से लाया गया था? ठाकुर ने बताया कि अजनार नदी और इसके आस-पास के प्रदूषित क्षेत्र को एक निजी अपशिष्ट निवारण कंपनी की मदद से प्रदूषणमुक्त किया जा रहा है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3hCv4Fj
via IFTTT