Top Story

ब्लॉगः हिचक कैसी, साइबर युद्ध के लिए भारत को खुद को तैयार करना होगा

पंद्रह देशों में काम करने वाले संगठन इंटरनैशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्ट्रैटिजिक स्टडी ने पाया है कि भारत की सारी सायबर ताकत पाकिस्तान के खिलाफ लग रही है, जबकि उस पर अधिक हमले चीन कर रहा है। इसमें दो बातें हैं। पहली, सामरिक तौर पर हमारा ध्यान बहुत पहले से पाकिस्तान पर रहा है। इसलिए हमारे इंस्टिट्यूशंस की नजर अभी भी पाकिस्तान पर है और इंस्टिट्यूशंस को बदलने में वक्त लगता है। दूसरी बात यह कि पाकिस्तान और चीन को अलग-अलग देखना गलत है। भारत तो दो मोर्चों पर यह लड़ाई लड़ रहा है। कई चीजें चीन खुद नहीं करेगा, लेकिन उसकी ओर से वही काम पाकिस्तान कर देगा। इसलिए भारत का पाकिस्तान पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है। हालांकि मुझे लगता है कि पिछले साल गलवान की घटना के बाद से माइंडसेट बदल रहा है। हमने देखा है कि कैसे हर क्षेत्र में अब फोकस चीन पर है।

from https://ift.tt/2SHIrKB https://ift.tt/2EvLuLS