जिस पद पर भरी ’दादा’ ने उड़ान, उसी पद पर हुए ज्योतिरादित्य विराजमान! बुआ यशोधरा राजे ने दी सिंधिया को मंत्री बनने की बधाई

भोपाल की बुआ ने केंद्रीय मंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी है। सिंधिया के नागरिक उड्डयन मंत्री बनने पर खुशी जताते हुए यशोधरा ने उम्मीद जताई है कि वे अपने पिता माधवराव सिंधिया के सपनों को नई बुलंदी देंगे। यशोधरा राजे मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री हैं। गुरुवार सुबह ट्वीट कर उन्होंने कहा कि जिस पद पर माधवराव सिंधिया ने उड़ान भरी थी, उसी पद पर अब ज्योतिरादित्य विराजमान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में नागरिक उड्डयन मंत्री बनने पर उन्हें स्नेह भरी शुभकामनाएं। ज्योतिरादित्य के लिए यह माधवराव सिंधिया के सपनों को नई बुलंदी देने का मौका है। बुधवार को नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय मिला है। उनके पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया भी यह पद संघाल चुके हैं। वर्ष 1991 में पी वी नरसिम्हा राव की सरकार में माधवराव को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया था। हालांकि, एक विमान दुर्घटना के चलते उन्हें एक साल के अंदर ही यह पद छोड़ना पड़ा था। ज्योतिरादित्य मंत्रालय का कार्यभार संभालने से पहले गुरुवार सुबह नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। पार्टी मुख्यालय में सिंधिया ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदिरियां पूरी करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वे मंत्री के रूप में भी उतनी ही मेहनत करेंगे, जितनी पिछले 15-20 वर्षों से करते आ रहे हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3hqEymV
via IFTTT