Top Story

राहुल गांधी ने अच्छे दिन के वादे पर फिर किया कटाक्ष, महंगाई का हवाला दे केंद्र पर साधा निशाना

नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि महंगाई का विकास जारी है जिसके कारण 'अच्छे दिन' देश पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने सीएनजी के दाम में वृद्धि का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, 'महंगाई का विकास जारी, 'अच्छे दिन' देश पर भारी, प्रधानमंत्री की बस, मित्रों को जवाबदारी!' राहुल के निशाने पर रहता है केंद्र कांग्रेस सांसद महंगाई का हवाला देकर केंद्र सरकार को बार-बार निशाना बनाते रहते रहे हैं। उन्होंने केंद्र के खिलाफ माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मोर्चा खोल रखा है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब किसी ना किसी मुद्दे पर राहुल केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए ट्वीट नहीं करते हों। इस महीने की शुरुआत में भी उन्होंने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए अपने ट्वीट के जरिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार किया। राहुल गांधी ने तीन दिन पहले भी 'अच्छे दिन' पर कटाक्ष किया था। उन्होंने मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी का मुद्दा उठाया था। पट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड पर बहरहाल, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि के बीच दिल्ली समेत आस-पास के शहरों में गुरुवार को सीएनजी (Compressed Natural Gas) भी मंहगी हो गई। लागत बढ़ने के कारण सीएनजी की कीमतें बढ़ाई गई है। दिल्ली में सीएनजी और घरेलू रसोई पाइप गैस की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रपस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने गुरुवार को सीएनजी का दाम 90 पैसे प्रति किलो और रसोई गैस का दाम 1.25 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिया।


from https://ift.tt/36p8vxg https://ift.tt/2EvLuLS