Top Story

एमपी में बीजेपी और कांग्रेस में पोल 'वार', लोगों ने इस नेता को बताया सबसे भ्रष्ट

भोपाल एमपी (Madhya Pradesh Politics News) में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस (BJP And Congress) में ट्विटर पर पोल वार चल रहा है। बीजेपी अगले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पोल पर ऑनलाइन वोटिंग करवाई है। वहीं, कांग्रेस ने एमपी में सबसे भ्रष्ट नेता को लेकर ऑनलाइन वोटिंग करवाई है। दोनों के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी के पोल पर भी लोगों ने अपना रिजल्ट दे दिया है। कांग्रेस की तरफ से करवाए गए पोल पर पर भी लोगों ने अपने नतीजे बता दिए हैं। दरअसल, बीजेपी ने ट्विटर पोल में सवाल किया था कि कांग्रेस आलाकमान कमलनाथ को हटाकर किसे नया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बना रही है। इसमें चार लोगों के नाम दिए गए थे। जीतू पटवारी, सज्जन वर्मा और जयवर्धन सिंह। बीजेपी की ऑनलाइन वोटिंग में कुल 1278 लोगों ने वोट किया। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए जीतू पटवारी को लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया है। जीतू के नाम पर 60 फीसीदी वोट पड़े हैं। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी एक पोल करवाया। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से सवाल किया कि आपकी नजरों में इनमें से सबसे ज्यादा भ्रष्ट नेता कौन है? सवाल के नीचे कांग्रेस ने चार नाम दिए, इनमें शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय और वीडी शर्मा के नाम थे। इस पोल में 15,184 लोगों ने ऑनलाइन वोटिंग की है। साथ ही 729 लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। कांग्रेस के ट्वीटर पोल के अनुसार 50 फीसदी लोगों ने सीएम शिवराज को भ्रष्ट नेता माना है। हालांकि वोट डालने वाले लोग आम लोग हैं, पार्टी के कार्यकर्ता हैं, यह साफ नहीं है। मगर इस पोल के सहारे बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों दल के नेता एक दूसरे पर ताने मारे हैं। हालांकि एमपी में सोशल प्लेटफॉर्मों पर बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस के फॉलोअर हैं। ट्वीटर पर एमपी कांग्रेस को नौ लाख 24 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं, बीजेपी को सात लाख 88 हजार लोग फॉलो करते हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3AHlGHS
via IFTTT