Top Story

जबलपुर क्लब में गैरकानूनी तरीके से परोसी जा रही थी शराब, आबकारी विभाग ने किया सील

जबलपुर रविवार को आबकारी विभाग (Excise Department Raid On Jabalpur Club House) के टीम ने जबलपुर क्लब पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान आबकारी टीम ने अवैध रूप से रखी शराब को जप्त किया है। साथ ही बिना परमिशन इस क्लब में शराब पीने को गैरकानूनी मानते हुए क्लब को सील कर दिया है। जबलपुर जिला प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि यह गैरकानूनी तरीके से क्लब के सदस्य शराब पीते हैं। इसके बाद आबकारी विभाग ने यहां कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इस क्लब में शहर के बड़े-बड़े नामी लोग और राजनेता भी सदस्य हैं। आबकारी विभाग ने जब इस क्लब पर छापा मारा तो कुछ पार्टी के नेताओं ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की और उन्हें कवरेज करने से रोका। हालांकि आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान जबलपुर क्लब की हकीकत सामने आ गई। आबकारी विभाग का कहना था कि जिला प्रशासन के निर्देश पर जब क्लब में जाकर देखा तो वहां पर कुछ लोग शराब पी रहे थे। जबलपुर क्लब सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल संस्था है, लेकिन क्लब के सदस्यों को क्लब की आड़ में शराब परोसी जाती थी। आबकारी विभाग ने बिना अनुमति शराब परोसे जाने को लेकर क्लब के पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए क्लब को सील कर दिया है। आबकारी विभाग ने क्लब के सदस्यों के लॉकरों को जब खोला तो उसमें उन्हें शराब की भरी हुई बोतलें मिली हैं। सूत्र बताते हैं कि आबकारी विभाग ने नेताओं के दबाव में जबलपुर क्लब की कार्रवाई पर लीपापोती करते हुए मामले को दबाने प्रयास किया है। ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि आबकारी विभाग के 50 लोग इस कार्रवाई के लिए पहुंचे थे लेकिन छापेमारी के दौरान महज सात बोतल ही शराब मिले हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3k8F1M0
via IFTTT