Top Story

रिवर फ्रंट घोटाला: शिवपाल और पूर्व मुख्य सचिव सिंघल तक CBI जांच की आंच!

लखनऊ रिवर फ्रंट घोटाले के जांच की आंच एसपी सरकार के कई बड़े नेताओं तक पहुंच सकती है। घोटाले में जिन इंजिनियरों और ठेकेदारों पर शिकंजा कसा जा रहा है, उन्हें एसपी सरकार में मंत्री रहे कई नेताओं के करीबी माना जाता है। रिटायर अधीक्षण अभियंता रूप सिंह यादव घोटाले का अहम मोहरा और चेहरा है। वह एसपी सरकार के कद्दावर नेताओं का बेहद करीबी था। खासतौर से उसे का बहुत करीबी माना जाता था। इसके चलते सिंचाई विभाग में उसकी ठसक मुख्य अभियंता से भी कहीं ज्यादा थी। इसके अलावा तत्कालीन प्रमुख सचिव सिंचाई और प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल पर भी शिकंजा कस सकता है। आईएएस दीपक सिंघल के प्रमुख सिंचाई रहते ही रिवर फ्रंट का पूरा काम हुआ था। रूप सिंह के बहाने एसपी सरकार पर उठे थे सवाल गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच के गठित समिति ने रिपोर्ट में तत्कालीन अधिशासी अभियंता रूप सिंह यादव की तैनाती को लेकर एसपी सरकार पर कई सवाल उठाए थे। समिति ने उसके लिए लिखा था कि रूप सिंह ने अधिशासी और अधीक्षण अभियंता के दो पदों को लगभग एक वर्ष तक संभाला। परियोजना में उनका कार्य करना ऐसा था, जैसे कोई व्यक्ति स्वयं प्रश्न पत्र बनाए, फिर परीक्षा दे, फिर कॉपी जांचें और अपने को पास कर ले। महत्वपूर्ण बात यह है कि उक्त एग्जिक्यूटिव इंजिनियर को इतनी महत्वपूर्ण परियोजना में दो महत्वपूर्ण पदों पर लगभग एक वर्ष तक किसने तैनाती करवाई। शिवपाल के करीबी ठेकेदारों पर भी ऐक्शन साथ ही परियोजना से जुड़े कई ऐसे ठेकेदार हैं, जिन्हें पूर्व सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है। परियोजना से जुड़ें कई इंजिनियर भी एसपी नेताओं के करीबी रहे हैं। इटावा में ठेकेदार पुनीत अग्रवाल के घर छापेमारी की गई। पुनीत अग्रवाल को पूर्व सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है। साथ ही इस परियोजना में जिन कंपनियों को काम दिया गया। उनके भी एसपी के बड़े नेताओं से संबंध रहे हैं। लखनऊ की इन फर्मों के मालिक नामजद आशियाना केएमके बिल्डर्स के मुजीब खान, कानपुर रोड स्थित श्री बालाजी इंटरप्राइजेज के अरुण कुमार सिंह, राम मोहन राय मार्ग स्थित तुषार इलेक्ट्रिकल के राजेश पोद्दार, बंथरा के प्रथम इंटरप्राइजेज के ओम प्रकाश सिंह, नाका हिंडोला की फ्रेंडस इलेक्ट्रिकल के ऋषभ ठाकुर, अलीगंज की रिलॉयबल टेस्ट हाउस के ओम प्रकाश तिवारी, आलमबाग की श्रीवास्तव कंस्ट्रक्शन के संतोष कुमार श्रीवास्तव, हजरतगंज में जनपथ स्थित पैराडाइज सप्लायर्स का दविंदर सिंह बग्गा, चिनहट के मां वैष्णो डिवेलपर्स के बृजेश कुमार सिंह, मलिहाबाद की सतगुरु ट्रेडर्स के ननकहे, मलिहाबाद की सुरेंद्र इलेक्ट्रिकल्स के सुरेंद्र प्रताप सिंह, कटरा बक्कास के राजेश कुमार, राजाजीपुरम के आरएस ट्रेडर्स के रविंद्र शंकर, आलमबाग की ऋषभ कंस्ट्रक्शन के आलोक यादव, बजरंग नगर की सियाराम यादव फर्म के सियाराम यादव, कल्याणपुर के हयात उमर खान, निराला नगर की नंदा एंड कॉय और इसके मालिक विवेक चोपड़ा, राजाजीपुरम की अवध नौशाद अली फर्म के नौशाद अली, इंदिरा नगर की रिशु कंस्ट्रक्शन व अनमोल असोसिएट्स के अखिलेश कुमार सिंह, इंदिरा नगर की भोजपुर कंस्ट्रक्शन के संजय सिंह, बादशाह नगर चौराहा स्थित क्लेसन इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के राजकुमार, विक्रांत खंड स्थित रॉयल इंटरप्राइजेज के हर्षवर्धन, फैजाबाद रोड स्थित ओम कंस्ट्रक्शन के ओम प्रकाश यादव, रिंग रोड स्थित सुप्रीम मार्बल इंडस्ट्रीज के अभिषेक सिंह, आलमबाग की रिमझिम कंस्ट्रक्शन के मोहम्मद अशफाक, मो. अल्ताफ, मो. मुश्ताक, गोमती नगर के विभूति खंड की आरआर इंटरप्राइजेज के मनोज श्रीवास्तव, राजीव गौर, लाटूश रोड स्थित फार्च्यूना फाउंडेशन इंजिनियर्स एंड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक गौरव अग्रवाल, विश्वास खंड स्थित प्रभाकर बिलटेक के राम मनोहर सिंह, जियामऊ स्थित आयुष बिल्डर्स और इसके पार्टनर राजेंद्र कुमार यादव, ऐशबाग स्थित विनीत ट्रेडिंग कंपनी के विनीत सिंह, ठाकुरगंज के अहमदगंज चौराहा स्थित नवाज इंफ्रास्ट्रक्चर की रजिया नवाज, रबीउल इस्लाम, निराला नगर की ईगल इंटरप्राइजेज के विनोद अग्रवाल, निशातगंज स्थित अंकुर कंस्ट्रक्शन के सुधीर कुमार शर्मा, गोमती नगर के विभूति खंड स्थित आरके इंजिनियर्स सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक रवि जैन, चिनहट स्थित एवीएस इंटरप्राइजेज के विक्रम अग्रवाल, लालबाग के दुर्गमा टॉवर स्थित जय बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कौशल कुमार वर्मा, विशाल खंड स्थित इनवॉयरो इंफ्राडिवेलपर्स के विक्रम सिंह, राजाजीपुरम की अंगरेज सिविल प्रॉजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड और इसके एमडी अंगेश कुमार सिंह, निदेशक अलख कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, लाटूश रोड स्थित अंकुर ट्रेडर्स के अंकुर अग्रवाल, महानगर के रहीम नगर स्थित जी एस एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक संदीप आनंद, विकास नगर के मेहताब बिल्डिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, इसके निदेशक अमित जायसवाल व कुमार नितेश रंजन, मान सरोवर योजना स्थित सेक्टर स्थित प्रगति साल्यूशंस एडवर्टाइंजिंग मीडिया के संजय श्रीवास्तव उर्फ नलिन, लालबाग स्थित डायरेक्ट कम्यूनिकेशन के दीपेन्द्र सिंह, लालबाग की विश्वनाथ ट्रेडर्स के बृजेन्द्र बहादुर सिंह।


from https://ift.tt/3jI3kjT https://ift.tt/2EvLuLS