Top Story

इस साल से बदल जाएगा CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड का सिलेबस, ठीक से समझ लें पढ़ाई से परीक्षा तक अंतर

नई दिल्ली सीबीएसई ने फैसला लिया है कि स्कूलों में शिक्षा और परीक्षा के लिए अकादमिक सत्र (Academic Session 2021-22) को 50-50 प्रतिशत सिलेबस के हिसाब से दो भागों में विभाजित किया जाएगा। यानी मौजूदा एकडमिक सेशन को दो भागों में बांट दिया जाएगा। इसके साथ ही सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए भी अलग अलग महीनों की घोषणा की है। सीबीएसई ने कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है। आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई ने नया फार्मूला तैयार किया है। सीबीएसई द्वारा बनाए गए नए कार्यक्रम के अंर्तगत 2021-22 के अकादमिक सत्र में बोर्ड परीक्षाएं दो बार में आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक बोर्ड परीक्षा में 50 प्रतिशत सिलेबस कवर किया जाएगा। सीबीएसई ने सोमवार को 2021-22 के सत्र के लिए विशेष मूल्यांकन योजना घोषित की है। 10वीं और 12वीं का अकादमिक सत्र 50 -50 प्रतिशत सिलेबस के अनुसार दो भागों में बांटा जाएगा। इसके तहत पहली परीक्षा नवंबर-दिसंबर में ली जाएगी, वहीं शेष 50 प्रतिशत सिलेबस के लिए दूसरी परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रोजेक्ट असाइंमेंट पर भी विशेष ध्यान देगी।


from https://ift.tt/3whWpQT https://ift.tt/2EvLuLS