Chhatarpur News: रात को प्रेमिका के घर आया युवक, पिता और चाचा ने कर दी हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काट डाला

छतरपुर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र के पहरा चौकी में परेई गांव में गुरुवार की रात एक युवक की हत्या हो गई। युवक रात को प्रेमिका के घर घुस आया था। प्रेमिका के पिता और चाचा ने आशिक की लोहे की रॉड व लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के मामा कैलाश केवट की रिपोर्ट पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। यूपी के गिरवा थाना क्षेत्र के पतराहा निवासी तुलसी केवट बचपन से ही अपने नैनिहाल परेई गांव मे रहता था। गुरुवार की रात परेई गांव में ही अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा। उस समय युवती के पिता जयराम बंशकार व चाचा लक्ष्मी बंशकार किसी दूसरे गांव गए हुए थे। थोड़ी देर बाद पिता और चाचा घर आए तो मृतक को अपत्त्तिजनक स्थिति में देखा। उन्होंने सिर, पीठ और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोंटे पहुचा कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी जयराम बंशकार, लक्ष्मी बंशकार, संतोषी बंशकार और प्रेमिका प्रियंका केवट के खिलाफ धारा 302 342 450 के तहत मामला दर्ज किया है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात तुलसी केवट की हत्या करने के बाद आरोपी शव को घर में छोड़ शुक्रवार की सुबह फरार हो गए। वे अपने दरवाजे पर ताला लगाकर रफ्फूचक्कर हो गए। पुलिस को सिर्फ मृतक की प्रेमिका ही हाथ लगी जो खुद पहरा चौकी पहुंची और घटना के बारे में अवगत कराया। आरोपियों के खिलाफ लिखा पढ़ी में अधिक समय लग जाने से मृतक तुलसी केवट का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। शनिवार को गौरिहार पुलिस अपनी मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराने की तैयारी में है। वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नही होंगे, तब तक वे अंतिम संस्कार नही करेंगे। इस चेतावनी के बाद थाना प्रभारी जसवंत सिंह पुलिस बल के साथ आरोपियों की तलाश में निकल गए।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2T101t3
via IFTTT