Top Story

MP News: आकाशीय बिजली गिरने से गईं 12 जानें, मरने वालों में पिता-पुत्र और नाबालिग बहनें शामिल

भोपाल मध्य प्रदेश के विभिन्न भागों में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार नाबालिग सहित 12 लोगों की मौत हो गई। वज्रपात की घटनाओं में 11 अन्य घायल भी हुए। इनमें से पांच लोगों की मौत सोमवार को हुई, जबकि सात लोगों की मौत रविवार को हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार दोपहर छतरपुर जिले से करीब 60 किलोमीटर दूर खजवा गांव के एक खेत पर बनी झोपड़ी पर बिजली गिरने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान भग्गू पटेल (55), उसके बेटे दिनेश पटेल (28) और विनोद पटेल (24) के रूप में की गई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर भेजा है। दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम सनोरा में दो नाबालिग बहनों की सोमवार दोपहर को हो गई। जिगना थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हरिमोहन यादव ने बताया कि सनोरा गांव में स्थित माता के मंदिर पर दोपहर में प्रियंका परिहार (17) और उसकी छोटी बहन प्रतीक्षा परिहार (10) खेल रहीं थी। बादल के कड़कने और तेज बारिश होने की वजह से दोनों बच्चियां मंदिर पर स्थित एक पेड़ के नीचे दुबक गई। इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्वालियर जिले के बिजौली थाना प्रभारी केपीएस यादव ने बताया कि रविवार शाम को सुनारपुरा गांव में मवेशी चरा रहे हाकिम आदिवासी (24) और रवि (10) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य व्यक्ति शोभाराम और दुर्गाराम झुलस गए, जिन्हें ग्वालियर लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्योपुर जिले के सेसईपुरा थाना इलाके के टपरियान गांव में पेड़ के नीचे बैठे पिता-पुत्र सहित तीन लोगों पर रविवार शाम को बिजली गिरी, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गये। थाना प्रभारी रीना शाक्य ने बताया कि तीनों को गंभीर हालत में कराहल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हरिओम यादव (65) और उनके बेटे कुबेर यादव (30) की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीसरे घायल रामखिलौना यादव (50) का इलाज चल रहा है। रविवार शाम को शिवपुरी जिले के ग्राम बरोदी में बकरी चराने गए शिवम राजा (17) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। अमोला थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिले के बरोदी, सलैया एवं नारही गांवों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आकाशीय बिजली गिरने से पांच बकरियां भी मारी गईं। इनके अलावा, शहडोल जिले में केशवाही पुलिस चौकी के बलबहरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे अमृतलाल चौधरी (35) की मौत हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति को अनूपपुर में भर्ती किया गया है। बैतूल जिले के ग्राम आंवरिया के मंजरीढाना निवासी सालकराम मर्सकोले (48) की रविवार को उस वक्त आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई, जब वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3yNSxJc
via IFTTT