Top Story

MP गजब है! शाम तक बनी सड़क सुबह में गायब हो गई, ग्रामीणों ने लगाई गुहार- हमारी सड़क ढूंढ कर लाओ

हरिओम सिंह, सीधी मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मेंढरा ग्राम पंचायत में एक किलोमीटर लंबी सड़क शाम तक मौजूद थी। सुबह जब ग्रामीण नींद से जगे तो सड़क गायब थी। उपसरपंच ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास एक आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि वार्ड क्रमांक 15 में एक सड़क शाम तक बनी थी, सुबह चोरी हो गई। शिकायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। मामला सीधी जिला के मझौली विकासखंड के मेंढरा ग्राम पंचायत भ्रष्टाचार का है। ग्राम पंचायत में एक किलोमीटर लंबी सड़क 10 लाख रुपये की लागत से पंचायत निधि से बनाई गई थी, लेकिन अब वहां सड़क मौजूद नहीं है। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी लगी तो उपसरपंच रमेश कुमार यादव के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझौली और थाना प्रभारी मझौली को उन्होंने आवेदन दिया है। इसमें बताया गया है कि ग्राम पंचायत में शाम तक सड़क बनी थी, लेकिन सुबह चोरी हो गई। सीईओ और थाना प्रभारी को आवेदन पत्र मिलने के बाद सभी हैरान हैं। मामला सुर्खियों में आने के बाद मझौली जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एल प्रजापति का कहना है कि उनकी 7 जून को यहां पदस्थापना हुई है। उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ग्रामीणों के आवेदन पर मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है लेकिन उपसरपंच के तंज भरे आवेदन पत्र की पूरे जिले में जोर-शोर से चर्चा हो रही है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3jANQhF
via IFTTT