Top Story

दलित व्यक्ति की पिटाई के मामले ने पकड़ा तूल...NCSC ने लिया संज्ञान, उप्र के मुख्य सचिव, डीजीपी से मांगी एक्‍शन रिपोर्ट

नई दिल्लीउत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में हाल में एक दलित व्यक्ति की निर्ममता से पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। (एनसीएससी) ने इस घटना का संज्ञान लिया है। उसने राज्य सरकार को एक नोटिस जारी की है। इसके तहत मामले में अब तक की गई कार्रवाई के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है। आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख के साथ जिलाधिकारी व जिले के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर इस विषय में अब तक की गई कार्रवाई के बारे में तुरंत बताने को कहा है। आयोग ने ट्विटर पर घटना का एक वीडियो देखने के बाद यह कदम उठाया है। वीडियो में एक दलित व्यक्ति को एक महिला के परिवार के सदस्यों की ओर से कथित तौर पर एक पेड़ से बांधकर पीटते देखा जा सकता है। महिला के साथ इस व्यक्ति का प्रेम प्रसंग था। यह घटना सात जुलाई को हुई थी। लेकिन, दो दिन बाद सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद मामला प्रकाश में आया। सांपला ने कहा, ‘यह बेहद शर्मनाक, निर्मम, अमानवीय और अक्षम्य हरकत है।’ उन्होंने कहा, ‘एनसीएससी का अध्यक्ष होने के नाते मैं अनुसूचित जाति के लोगों के अधिकारों की रक्षा करने और सभी तरह से उन्हें न्याय दिलाने के लिए कर्तव्यबद्ध हूं।’ सांपला ने आगाह किया कि अगर एक्‍शन रिपोर्ट निर्धारित समय के अंदर नहीं सौंपी गई तो आयोग संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए अधिकारियों को दिल्ली में उसके समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का समन जारी कर सकता है।


from https://ift.tt/3k6t1uC https://ift.tt/2EvLuLS