Top Story

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की मीटिंग में हिस्सा लेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत

नई दिल्ली कश्मीर में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को काउंटर करने के लिए अब मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को आगे करेगा। संघ से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की 5 जुलाई को मीटिंग होनी है जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में मदरसों के मॉर्डनाइजेशन के मसले पर तो बात होगी ही साथ ही कश्मीर फोकस में रहेगा। कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू कश्मीर के नेताओं की मीटिंग हुई थी जिसके बाद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि हमें कश्मीर में आर्टिकल 350 की वापसी चाहिए। अब मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इसका जवाब देगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नैशनल कनविनर मोहम्मद अफजाल ने कहा कि जब जब महबूबा मुफ्ती आर्टिकल 350 की बात करेंगी हम पीओके, गिलगित, बल्तिस्तान की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि हम पूरे जोर शोर से यह मांग उठाएंगे कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, गिलगित और बल्तिस्तान भारत को वापस मिलने चाहिए। इसके लिए केंद्र सरकार को जो भी कदम उठाने हैं वह उठाए। हम केंद्र सरकार को ज्ञापन भी देंगे और विभिन्न मंचों से इस मांग को दोहराने के साथ ही जनजागरण अभियान चलाएंगे। हम मुहिम चलाएंगे कि लोग पीओके, गिलगित, बल्तिस्तान के लिए भारत सरकार से मांग करें। मोहम्मद अफजाल ने कहा कि 5 जुलाई की मीटिंग में भी इस मसले पर बात होगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आर्टिकल 350 फिर से नहीं आ सकता और न ही लोगों को इसकी जरूरत है। हम अपने देश के हिस्से पीओके, गिलगित, बल्तिस्तान को वापस चाहते हैं। इस मीटिंग में संघ के पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, रामलाल भी मौजूद रहेंगे।


from https://ift.tt/3qEL8ZX https://ift.tt/2EvLuLS