Top Story

Sanjay Pathak Viral Photos: नए प्लेन की पूजा करते नजर आए विधायक संजय पाठक, लोग देने लगे बधाई तो वीडियो जारी कर दी सफाई

कटनी कटनी जिले में विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक के नए पुष्पक विमान की खबरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री संजय पाठक एक नए चार्टर्ड प्लेन का इनॉग्रेशन एवं पूजन करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के आधार पर उनके समर्थक सोशल मीडिया में संजय पाठक को बधाई दे रहे हैं। हालांकि, खुद संजय पाठक ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर खबरों को भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा है ये प्लेन उनके मित्र का है और उन्होंने केवल इसका उद्घाटन किया है। संजय पाठक ने अपने वीडियो संदेश में वीएसआर एयर चार्टर सर्विस और कैप्टन वीके सिंह के बेटे रोहित सिंह को उनके नए प्लेन के लिए बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन वीके सिंह ने उनसे नए प्लेन का इनॉग्रेशन और पूजन करवाया। संजय पाठक मध्य प्रदेश विधानसभा में सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं। उनकी गिनती कद्दावर एवं धनाढ्य नेताओं में होती है। पाठक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और उपचुनाव में जीतकर मंत्री पद भी पाया था। वे कई व्यवसायों से जुड़े हुए हैं। उनके खनिज, रिसोर्ट सहित कई अन्य काम-धंधे हैं। संजय पाठक ने अपनी राजनीतिक पारी कांग्रेस के साथ शुरू की थी। वे छात्र जीवन में ही कांग्रेस की राजनीति से जुड़ गए थे। वे वर्ष 1991 में जिला युवक कांग्रेस ग्रामीण जबलपुर के महामंत्री बने। इसके बाद 1996 में जिला कांग्रेस कमेटी, कटनी के महामंत्री बनाए गए। 2000 से 2005 तक वे जिला पंचायत कटनी के अध्यक्ष रहे और 2008 में एमपी कांग्रेस के महासचिव बनाए गए। 2008 के विधानसभा चुनाव में पहली बार संजय पाठक कांग्रेस के टिकट पर ही निर्वाचित होकर विधायक बने। 2013 के विधानसभा चुनाव में भी वे कांग्रेस के ही टिकट पर चुनाव जीते। 31 मार्च 2014 को वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद अगस्त 2014 में उपचुनाव कराए गए। जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी और बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार में राज्य मंत्री बने थे।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3jFm5o4
via IFTTT