Top Story

23 साल बाद पाकिस्तान की जेल से छूट रहा है प्रह्लाद, रिहाई की खबर सुन फूट-फूटकर रोने लगा भाई


सागर 
पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government News) ने अपनी जेल में बंद एक भारतीय कैदी को रिहा कर भारत भेजने का फैसला लिया है। मप्र के सागर जिले का प्रह्लाद 23 साल से अपने घर से गायब है। वह पाकिस्तान कैसे पहुंचा और आखिर क्यों उसे 23 साल तक जेल में बंद रखा गया, इन सब बातों से पर्दा प्रह्लाद के आने के बाद ही हटेगा। परिवार के लोग उसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के खराब रिश्तों की वजह से जिंदगी के 23 साल गंवा देने वाले प्रह्लाद की। अब उसकी रिहाई के लिए कृष्ण जन्माष्टमी के दिन जेल के दरवाजे खुले हैं, प्रह्लाद सोमवार को सरहद पार कर अपने वतन लौटेगा। भाई के लौटने की खबर सुनते ही बड़े भाई का तो मानो दर्द फूट पड़ा और आंसू छलक उठे। सबको ये एहसास है कि पाकिस्तान की जेल में किसी भारतीय का होना किसी नरक से कम नहीं है। ऐसे में एमपी के सागर जिले की बिजोरा पंचायत के एक छोटे से गांव घोसी पट्टी से 23 साल पहले कोई शख्स पाकिस्तान कैसे पहुंच गया होगा। किन यातनाओं और कष्टों का सामना करने के बाद प्रह्लाद राजपूत वापस आ रहा है। इन तमाम सवालों के जवाब तो प्रहलाद ही दे सकेगा। प्रह्लाद को लेने इसके परिजन अटारी बॉर्डर पहुंचेंगे। परिजनों का कहना है कि हो सकता है, अब उसकी मानसिक स्थिति भी सुधर चुकी होगी नहीं तो हम इलाज कराएंगे। प्रह्लाद के पांच भाई और तीन बहनें हैं। दो एकड़ जमीन में खेती का काम होता है। पिता बचपन मे ही गुजर गए तो मां बेटे की राह देखते-देखते ही चल बसी। चौथे नंबर के भाई वीरसिंह कहते हैं कि 15 साल की उम्र में प्रह्लाद की मानसिक हालत बिगड़ गयी थी। जिसके बाद गांववालों से उलझ पड़ता था। 33 साल की उम्र में 1998 में 23 साल पहले वह कहीं चला गया। 7 साल पहले परिवार को प्रह्लाद के पाकिस्तानी जेल में होने की सूचना खबरों से हुई। वापसी के प्रयास शुरू किए गए और 2021 में 56 की उम्र में घर वापसी की हरीझंडी मिली है। इस पूरे मामले में सागर एसपी के प्रयासों की भी तारीफ की जा रही है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3gJ8ny4
via IFTTT