तीसरी लहर के खौफ के बीच राहत भरी खबर, 50 फीसदी वयस्कों को लगा पहला टीका
नई दिल्ली देश की तीसरी लहर की टेंशन के बीच गुरुवार को एक राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में 'भारत ने अभूतपूर्व मील का पत्थर हासिल किया। उन्होंने बताया कि गुरुवार तक वैक्सीन योग्य आबादी के 50 फीसदी को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 61 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। वहीं गुरुवार शाम 7 बजे तक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार लगभग 68 लाख वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। ' कोरोना की तीसरी लहर का खतरा? देशभर में स्कूल खोले जा रहे हैं। इस बीच, केरल समेत कुछ राज्यों में बढ़ते कोरोना केस फिर से टेंशन पैदा करने लगे हैं। कोरोना की तीसरी लहर के खौफ के बीच केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि महामारी प्रबंधन के लिए सितंबर और अक्टूबर का महीना महत्वपूर्ण होगा। साथ ही चेतावनी दी कि त्योहार कोविड-19 के उपयुक्त आचरण के मुताबिक मनाए जाने चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में अभी दूसरी लहर जारी है। केरल में एक लाख से ज्यादा ऐक्टिव केस सरकार ने कहा कि भारत के 41 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक है। सरकार के मुताबिक, पिछले हफ्ते कुल कोविड-19 मामलों में से 58.4 फीसदी केरल में सामने आए। केंद्र ने कहा, ‘केरल एकमात्र राज्य है जहां कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है, जबकि चार राज्यों में यह 10 हजार से एक लाख तक है और 31 राज्यों में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 10 हजार से कम है।’
from https://ift.tt/3gDhqRk https://ift.tt/2EvLuLS