Top Story

बिहार में अनलॉक-6 लागू: खुले धार्मिक स्थल...मंदिरों में लौटी रौनक, जानिए और क्या दी गई राहत


पटना
बिहार में अनलॉक-6 गाइडलाइंस () लागू होने के साथ ही धार्मिक स्थल खुल गए हैं। प्रदेश के मंदिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं। चाहे पटना का महावीर मंदिर हो या फिर आरा के रमना मैदान स्थित हनुमान मंदिर, पट खुलने के साथ ही चहल-पहल दिखने लगी है। महीनों बाद मंदिर खुलने से श्रद्धालु भी काफी खुश हैं। हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर मंदिर प्रशासन की ओर से जरूरी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है। 
आज से खुल गए मंदिरों के पट
राजधानी पटना में महावीर मंदिर खुलने के साथ ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे। आरा के रमना मैदान स्थित हनुमान मंदिर में भी आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए। जहां लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। नवदुर्गा मंदिर में भी श्रद्धालु पूजा करने के लिए पहुंचने हैं। आरा रमना मैदान के प्रधान पुजारी मोहन सुमन बाबा ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के आदेश पर आज से आम लोगों के लिए मंदिर खोले गए हैं। सभी श्रद्धालु भक्तों से मंदिर प्रबंधन ने अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान का दर्शन करें।
  सरकार लगातार दे रही पाबंदियों में राहत
सूबे में लगातार कोरोना के गिरते केस को देखते हुए बिहार सरकार ने पाबंदियों में और ढील का फैसला लिया है। बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिए गए फैसलों का ऐलान किया। इसमें सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला लिया। 
शॉपिंग मॉल, पार्क, गार्डन सामान्य रूप से खुले 
कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, पार्क, उद्यान और धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे। इसके साथ ही जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन जरूरी सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे। 
स्कूल-यूनिवर्सिटी को लेकर लिए गए ये फैसले
इसके साथ ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान और स्कूल सामान्य रूप से खोलने की घोषणा की गई। बिहार में अब पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूल सामान्य रूप से खुल सकेंगे। इसके साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी नॉर्मल तरीके से चलाए जा सकेंगे। विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों में अब परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी।


from https://ift.tt/3BeuRPy https://ift.tt/2EvLuLS