Top Story

सिंधिया के कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता के साथ हुई धक्कामुक्की, तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर में की जन आशीर्वाद के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के साथ दुर्व्यवहार मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित करने के साथ दो कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य की के दौरान गोविंद मालू के साथ दुर्व्यवहार (()) का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो सिंधिया के कार्यक्रम स्थल का था जिसमें कुछ पुलिसकर्मी मालू को धक्के देते नजर आ रहे थे। उन्हें कार्यक्रम स्थल पर जाने से भी रोक दिया गया था। एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कॉन्स्टेबल शमीम के और रामलखन शर्मा को लाइन अटैच किया गया है। इसके आलावा एसआई माधव सिंह भदौरिया को निलंबित किया गया है। बता दें कि इस घटना को लेकर गोविंद मालू या बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसको लेकर तंज कसा था। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि एक दलबदलू नेता की जन आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी के कर्मठ, निष्ठावान नेता गोविंद मालू के साथ बीजेपी की सरकार में पुलिस का यह व्यवहार बेहद निंदनीय है। दोषियों पर कार्रवाई हो, टिकाऊओं का सम्मान हो।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3kthsfN
via IFTTT