एएमयू पोस्टर विवाद पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, ये सब मोदी जी के विकास रथ को रोकने के लिए हो रहा
भोपाल एमयू पोस्टर विवाद पर बीजेपी महासचिव () का बयान है। यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय () में पोस्टर लगाया गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने इस पर कहा है कि इस तरह की मानसिकता पूरे देश में कहीं न कहीं काम कर रही है। चाहे वह जेएनयू में देश विरोधी नारे लगे हो या फिर बंगाल यूनिवर्सिटी में भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगे हो। उन्होंने कहा कि ये सब मोदी जी के विकास रथ को रोकना चाहते हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस देश में गरीबी हटाओ के नारे तो बहुत लोगों ने दिए हैं, लेकिन गरीबों की गरीबी किसी ने नहीं दूर की है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की योजनाओं से गरीब की गरीबी हट रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब का मकान बन रहा है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस योजना के गरीब ब्रह्मलाल और रमजान के भी मकान बन रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने हमेशा गरीब की गरीबी देखी है। लोगों ने इस देश में धर्म और वोट बैंक के नाम पर राजनीति की है। मोदी जी का विकास रथ दौड़ रहा है। इस प्रकार की मानसिकता वाले लोग इसे रोकने के लिए अलग-अलग शहरों सामने आते हैं और समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के चेहरे बेनकाब होंगे। गौरतलब है कि एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया था। इसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में एक पोस्टर लगाया गया। इसमें शोक संवेदना की निंदा की गई है। साथ ही कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करना शर्मनाक बताया गया है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3kqQJA6
via IFTTT