Top Story

चांदी के नरेंद्र मोदी: घर-घर मोदी के संकल्प को पूरा करने का अनोखा अंदाज, इंदौर के बीजेपी नेता ने बनवाई पीएम की मूर्ति


इंदौर :
 मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की चांदी की मूर्ति चर्चा में है। बीजेपी के व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और सर्राफा व्यापारी निर्मल वर्मा ने मुंबई से यह मूर्ति बनवाई है। वे इन मूर्तियों को अपनी दुकान में बेचने की तैयारी कर रहे हैं। वर्मा पहले अपनी दुकान में चांदी से बने मोदी के नोट और सिक्के बेचते रहे हैं। अभियान () को अमलीजामा पहुंचाने का उनका यह अंदाज पहले भी चर्चाओं में रहा है। अब इन मूर्तियों को देखने के लिए दुकान में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। 150 ग्राम की मूर्ति की कीमत 11 हजार रुपये है। मूर्तियां अलग-अलग मुद्राओं और कुर्ते के रंगों वाली हैं। वर्मा के पास फिलहाल दो मूर्तियां आई हैं और पांच जल्दी ही आने वाली हैं। उन्होंनेने इसे मुंबई से ऑर्डर देकर बनवाया है। वर्मा ने मुंबई के एक बड़े ज्वेलर्स शोरूम पर पीएम की चांदी की मूर्तियां देखी थीं। तभी उन्होंने इसे बनाने का ऑर्डर दे दिया। इंदौर के ओल्ड राजमोहल्ला में रहने वाले वर्मा पीएम मोदी को आइकन मानते हैं। वे काफी समय से पीएम मोदी के चांदी के सिक्के और नोट अपनी दुकान में बेच रहे हैं। वे इसे घर-घर मोदी अभियान को जमीन पर उतारने का एक जरिया मानते हैं। वर्मा शादी या जन्मदिन के अवसर पर जहां जाते हैं, वहां चांदी के मोदी नोट ही गिफ्ट में देते हैं। धनतेरस और दीपावली जैसे अवसरों पर लोग उनके यहां से चांदी से बने मोदी के सिक्के और नोट की खरीदारी भी करते हैं। बाजार में मोदी जैकेट और मोदी कुर्ता पहले से मौजूद है। इनकी अच्छी खासी बिक्री भी होती है। निर्मल वर्मा अब इस मूर्ति के जरिये पीएम मोदी की लोकप्रियता को भुनाना चाहते हैं। इसके साथ-साथ घर-घर मोदी अभियान का उनका संकल्प भी इससे पूरा होगा।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3DipUXv
via IFTTT