Top Story

नीमच में आरोपी के घर पर बुलडोजर, कांग्रेस ने जांच के लिए बनाई विधायकों की टीम, मायावती ने कार्रवाई की मांग

नीमच एमपी (MP Big News Update) में आदिवासी युवक (Neemuch Case Latest Update) को तालीबानी सजा मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपियों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई। पुलिस ने आरोपियों के घर को जमींदोज करना शुरू कर दिया है। विभत्स घटना में लिप्त महेंद्र गुर्जर के मकान को ध्वस्त किया गया है। इसके साथ आरोपी अमरचंद के मकान को भी तोड़ा गया है। कमलनाथ ने कांग्रेस के पांच विधायकों की टीम जांच के लिए बनाई है। दरअसल, नीमच में आदिवासी युवक की बर्बरतापूर्वक पिटाई को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। वीडियो सामने आने के बाद से ही शिवराज सरकार निशाने पर है। आरोपियों के खिलाफ अब पुलिस ने कार्रवाई तेज की है। घटना में शामिल आठ आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। अब उनके रसूख को तोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने सिंगोली के पास स्थित गांव में महेंद्र गुर्जर के घर को तोड़ दिया है। दूसरे आरोपियों के घर भी तोड़े जाएंगे। कांग्रेस ने गठित की टीम वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मामले की जांच को लेकर एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की है। कांतिलाल भूरिया के साथ चार विधायक और जाएंगे। इनमें कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत, पाची लाल मीणा, दिलीप गुर्जर और मनोज चावला हैं। सभी लोग नीमच के सिंगोली जाएंगे। वहां, पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमिटी को सौंपेंगे। मायावती ने की कार्रवाई की मांग बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी नीमच की घटना पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि एमपी के नीमच जिले में आदिवासी वर्ग के कन्हैयालाल भील की मामूली बात पर की गई पिटाई और फिर उसे गाड़ी में बाांधकर घसीटने से हुई मौत। यह मॉब लिंचिंग की दिल दहलाने वाली घटना है। साथ ही अति निंदनीय है। सरकार दोषियों को सख्त सजा दे, यह बीएसपी की मांग है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2Y80RGL
via IFTTT