Top Story

पापा से मिलने गई या किसी ने डांट-फटकार की! लापता हुई बच्ची कुछ घंटों के अंदर मिली, पुलिस पता कर रही गायब होने का रहस्य

जबलपुर मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को एक नौ साल की बच्ची अचानक घर से लापता हो गई। बच्ची के लापता होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही उसे ढूंढ निकाला और सब ने राहत की सांस ली। बच्ची घर से क्यों और कैसे निकली, इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस को अंदेशा है कि बच्ची के लापता होने के पीछे पारिवारिक कारण हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, बच्ची की मां चार साल पहले ही गुजर चुकी है। वह मामा-मामी के साथ शिवनगर इलाके में रह रही है। बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची अपने मामा-मामी के पास ज्यादा सुरक्षित महसूस करती है। इस वजह से वो ननिहाल में रह रही है। शुक्रवार को वो अचानक घर से लापता हो गई। घर पर बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी रिपोर्ट विजय नगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल बच्ची की खोज शुरू कर दी। इस काम में साइबर टीम को भी लगा दिया गया। दो घंटे के अंदर पुलिस ने बच्ची को कच्छपुरा रेलवे ब्रिज के पास लावारिस हालत में बरामद किया। मामी के फ़ोन से लोकेशन मिली बच्ची घर से अपनी मामी का मोबाइल फोन साथ ले गई थी। इसके जरिये पुलिस को लगातार उसकी लोकेशन मिल रही थी, लेकिन लोकेशन बार-बार बदल रही थी। बड़ा सवाल- बच्ची के पास पैसे कहां से आए पुलिस जब बच्ची को लेकर आई तो उसके पास खाने की चीजें और कुछ रुपये भी थे। बच्ची ने बताया कि एक लड़के ने उसे चीजें दी थीं। पुलिस को बच्ची ने बताया कि जब वो घर से बाहर निकली तो उसके सिर पर किसी ने मारा था जिसकी वजह से वो बेहोश हो गई। जब होश आया तो वो किसी वाहन में बैठी थी। उसने किसी तरह वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। पुलिस को बच्ची के सिर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। घर पर किसी ने बच्ची को नहीं डांटा परिजनों का कहना है कि बच्ची को परिवार में सभी प्यार करते हैं। उसे परिवार के किसी सदस्य ने डांटा नहीं था। फिर वो अचानक कैसे लापता हुई, इसको लेकर परिवार वाले भी सकते में हैं। पुलिस का कहना है कि वो बच्ची के लापता होने से लेकर उसके मिलने तक की जांच कर रहे हैं। सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि बच्ची के लापता होने के पीछे दो कारण हो सकते हैं। संभव है कि उसने पारिवारिक विवाद के चलते ऐसा किया हो। यह भी संभव है कि वह अपने पिता से मिलने के लिए घर से अकेले निकली हो।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3B21mA6
via IFTTT