जबलपुर का कुख्यात गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक गिरफ्तार, विदेशी बंदूकें, घातक हथियार और कारतूस घर से मिले
जबलपुर
कुख्यात गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक (Dangerous Gangster Abdul Razzaq) के घर पर जबलपुर पुलिस ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान पुलिस एक विदेशी और पांच इंडियन राइफल मिली है। इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक धारदार हथियार बरामद किए हैं। पुलिस को एक दर्जन कारतूस भी मिले हैं। जबलपुर पुलिस ने तड़के चार बजे गैंगस्टर के घर दल बल के साथ छापेमारी की है। पुलिस ने मामले में गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शाहनवाज को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गुरुवार की रात विजय नगर में अभ्युदय चौबे और बागी जैन को शहनावाज खान और उसके साथियों ने मिलकर मारा था। इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने विजय नगर थाने में की थी। पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर जब आरोपी शाहनवाज की लोकेशन ट्रैप की है। इस दौरान नया मोहल्ला स्थित गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक के घर में उसकी लोकेशन निकली। विजय नगर और ओमती थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुबह 4 बजे रज्जाक के घर की सर्चिंग की, तो सर्चिंग में एक विदेशी बंदूक सहित पांच राइफल और कारतूस सहित 15 धारदार हथियार बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शाहनवाज को पकड़ लिया है। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि अब्दुल रज्जाक एक खतरनाक प्रवृत्ति का अपराधी है। उसके ऊपर ओमती नगर थाने में ही दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। एसपी ने कहा कि उसके परिवार के लोग संगठित अपराध करते हैं। एसपी ने बताया कि वह अपनी धाक जमाने के लिए दहशत फैलाने वाली गतिविधियों को अंजाम देता है। इसका दहशत शहर में ऐसा है कि लोग इसके खिलाफ बयान तक नहीं दे पाते हैं। पुलिस ने कुछ सालों में इसके करोड़ों रुपये के अवैध निर्माण तोड़े हैं। इसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई भी की जा रही है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3sPetC1
via IFTTT