मुनव्वर राणा को बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अफगानिस्तान जाने के लिए दिया टिकट का ऑफर

भोपाल मशहूर शायर मुनव्वर राणा अब विवादित बयानों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहते हैं। तालिबान पर उनके बयान से विवाद छिड़ गया है। इसके बाद बीजेपी के फायर ब्रांड नेता रामेश्वर शर्मा का बयान है। उन्होंने कहा है कि आप इस देश से चलो जाओ, अफगानिस्तान जाने के लिए मैं टिकट भेज देता () हूं। कब तक आप यहां रहकर आतंकियों का समर्थन करेंगे। भोपाल के हुजूर सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमारे देश में ऐसी स्थिति नहीं है। आजादी है, तभी आज खुलकर मुनव्वर राणा बोल रहे हैं। तालिबान में रहकर ऐसे नहीं बोल पाते। रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए मुनव्वर राणा को सलाह दी है कि अगर उनके दो चार मित्र अफगानिस्तान में जिंदा हैं तो वह उनसे पूछे कि तालिबानी उनको बोलने दे रहे हैं कि नहीं। बीजेपी विधायक ने कहा कि हिंदुस्तान में तो देश के खिलाफ बोल जाओ, धर्म के खिलाफ बोल जाओ, मगर यहां क्रूरता नहीं है। अगर होता तो मुनव्वर राणा का मुंह बंध जाता। उन्होंने कहा कि यह देश गांधी की है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यहां निर्दोष लोगों को सताया नहीं जाता है। यहां अपराधियों के साथ भी तालिबान की तरह न्याय नहीं होता है। हिंदुस्तान रामराज्य से चल रहा है। उन्होंने मुनव्वर राणा से कहा है कि राम पर तुम उंगली मत उठाओ। रामेश्वर शर्मा ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि मुनव्वर राणा की शायरी एक बार पुलिस थाने में करा दी जाए। यूपी की पुलिस इसको अरेस्ट करे और पूछे कि कौन सी जगह पर तालिबान से ज्यादा एके-47 है। किस-किस के यहां रखी है, ये मुनव्वर राणा को पता है, यह स्वंय वह कह रहे हैं। बीजेपी विधायक ने मांग की है कि मुनव्वर राणा पर आपराधिक मुकदमा दर्ज की जाए। उन्होंने मुनव्वर राणा से कहा कि यह देश शांति का है, बापू का है, राम का है, कृष्ण का है, महावीर का है, यहां हर मानवता की पूजा होती है। अफगानिस्तान में डाल लो डेरा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुनव्वर राणा को नसीहत दी है कि अगर यही बदतमीजी करनी है तो मेहरबानी करके अफगानिस्तान में अपना डेरा डाल लो। उन्होंने कहा कि अगर नहीं है तो टिकट के पैसे हम भेज देते हैं। हम टिकट कराकर भी आपको भेज देते हैं, आप इस देश से विदाई करो क्योंकि कब तक आप इस देश में तालिबान, पाकिस्तान और आतंकवाद को समर्थन करते रहेंगे।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3kbbAHz
via IFTTT