Top Story

उज्जैन में जबरन कबाड़ वाले से लगवाए जय श्रीराम के नारे, मंत्री ने कहा- कांग्रेस बिगाड़ रही है प्रदेश का माहौल

उज्जैन इंदौर, देवास के बाद उज्जैन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Ujjain Viral Video Latest Update) है। वायरल वीडियो में कुछ युवक एक मुस्लिम शख्स से जय श्रीराम के नारे लगवा रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि इस गांव में तुम घुसे कैसे हो। वीडियो वायरल होने के बाद चार युवकों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि इस तरह के वीडियो पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन मुझे लगता है कि कांग्रेस ये सब करवा रही है। वायरल वीडियो उज्जैन के महिदपुर तहसील स्थित पिपलिया धुमा फंटे का है। यह झारड़ा थाना क्षेत्र में आता है। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कबाड़ वाले को कुछ युवक घेरे हुए हैं। इस दौरान उनसे धार्मिक सवाल कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि इस गांव में तुम लोग घुसे क्यों हो। कुछ लोग उसके सामान को फेंक भी रहे हैं। वहीं, कबाड़ी वाला भाईचारे की दुहाई दे रहा है। कबाड़ी वाले को धमका रहे लोगों के हाथ में भगवा झंडा है। इस दौरान एक युवक कहता है कि तुम मेरे गांव में घुसे कैसे हो। उसे गांव नहीं आने की चेतावनी लोग दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि की है। झारड़ा पुलिस ने फरियादी अब्दुल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही कहा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी कमल और ईश्वर गिरफ्तार हुए हैं। कमलनाथ ने साधा निशाना पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि एमपी के इंदौर, देवास और उज्जैन के महिदपुर की घटना। ये कौन लोग हैं, जो निरंतर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, हमारी गंगा-जमुनी की, भाईचारे की संस्कृति को कुछ लोग बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि किसी खास एजेंडे के तहत यह सब किया जा रहा है। सरकार मूकदर्शक बनकर देख रही है। पूरे प्रदेश में आरजकता का माहौल है और कानून का माखौल उड़ाया जा रहा है। इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद शिवराज सरकार विरोधियों के निशाने पर है। कांग्रेस के आरोपों पर मीडिया से बात करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कांग्रेस वीडियो बनाकार प्रदेश का माहौल बिगाड़ रही है। उन्होंने कहा है कि यह कांग्रेस का किया धरा है। सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रही है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3mEro8M
via IFTTT