फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद से ट्रकों में लाद कर ले जा रहे थे घोड़े, ग्वालियर में पुलिस के हत्थे चढ़े

ग्वालियर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने शुक्रवार को मिनी ट्रक में भरकर लाए जा रहे 18 घोड़ों को पकड़ा। एक हैदराबाद से लाए गए थे, लेकिन ग्वालियर पहुंचते ही पुलिस की नजर पड़ गई। जानकारी के अनुसार ये घोड़े ग्वालियर में होने जा रही एक बड़ी बजट की दक्षिण भारतीय फिल्म की शूटिंग के लिए लाए जा रहे थे। फिल्म की शूटिंग ग्वालियर के किले और यूनिवर्सिटी में होना है। घोड़ों को हैदराबाद से पांच मिनी ट्रकों में भरकर लाया जा रहा था । मिनी ट्रक जैसे ही ग्वालियर की सीमा में घुसे और विक्की फैक्ट्री के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। मिनी ट्रक के ड्राइवरों ने बताया कि वे चार दिन पहले हैदराबाद से घोड़ों को लेकर चले थे। मिनी ट्रकों में घोड़ों को खड़ा करके लाया जा रहा था। इनमें इतनी जगह भी नहीं थी कि घोड़े उसमें सही से खड़े हो सकें या बैठ सकें। इतना लंबा सफर होने के बावजूद ट्रकों में घोड़ों के लिए चारे-पानी की व्यवस्था भी नहीं थी। पुलिस ने मिनी ट्रकों को जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3kbCxLx
via IFTTT