एमपी के देवास में आधार कार्ड न दिखाने पर टोस्ट बेचने वाले शख्स की पिटाई
देवास
इंदौर में चूड़ी बेचने वाले शख्स के बाद देवास में एक टोस्ट बेच रहे व्यक्ति की पिटाई हुई है। आरोपियों ने 45 साल के जहीर खान से आधार कार्ड की मांग की थी। इसके बाद पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। कांग्रेस ने इस घटना को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। पीड़ित शख्स जहीर खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उसके पास इस दौरान आधार कार्ड नहीं थे। इसलिए आरोपियों ने पिटाई की है। देवास के आमला ताज गांव के रहने वाले जहीर खान ने बताया कि मैं पास स्थित जामनिया और बारोली गांव में बाइक से टोस्ट और जीरा बेचने गया था। लौटते वक्त मैं जामनिया जोड़ टप्पा के पास पहुंचा। इस दौरान दो लोग आए, जिन्हें मैं नाम से तो नहीं जानता हूं, लेकिन चेहरे से पहचानता हूं। दोनों बारोली के रहने वाले हैं।
आधार कार्ड दिखाओ
दोनों ने मुझसे आधार कार्ड की मांग की। जहीर खान ने कहा कि मैंने आरोपियों से कहा कि मेरे पास आधार कार्ड नहीं है। इस पर लोगों ने कहा कि तुम्हारे पास जब आधार कार्ड नहीं है तो मेरे गांव में कैसे आए। इसके बाद उनमें से एक शख्स ने मेरे हाथ पर लकड़ी मार दी, जिससे मेरे दोनों हाथ में चोट आई है। उसके बाद बेल्ट से भी पीटा है। पीड़ित ने कहा कि इस दौरान वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने मुझे आरोपियों से बचाया। उसके बाद उनलोगों ने कहा कि आज के बाद इस इलाके में आया तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे। वहीं, पीड़ित जहीर खान ने हाटपीपल्या थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मीडिया से बात करते हुए वहां के थाना प्रभारी सज्जन मुकाती ने कहा है कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, गांव के लोग ऐसी घटनाओं से इनकार कर रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं ने की मुलाकात
वहीं, इसे लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट कर लिखा है कि एमपी में फेरी लगाकार जीरा बेचने वाले जहीर मंसूरी को आधार कार्ड चेक करने के नाम पर मारा पीटा गया था। आज कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के देवास चेयरमैन ने अपनी टीम के साथ जाकर उनका हाल चाल लिया है। साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। इमरान प्रतापगढ़ी ने सीएम से सवाल करते हुए कहा है कि शिवराज जी आप कैसा मध्यप्रदेश बना रहे हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3sSPWM8
via IFTTT