CM Shivraj In Indore: जब कोविड-19 की तीसरी लहर का डर जाएगा, तभी अपना स्वागत कराऊंगा, देशविरोधी नारे लगाने वालों को भी शिवराज ने दी चेतावनी
इंदौर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि की आशंकाएं खत्म होने तक वे किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में अपना स्वागत नहीं कराएंगे। चौहान ने इंदौर () में कहा कि जब तक महामारी की तीसरी लहर () की आशंकाएं पूरी तरह समाप्त नहीं हो जातीं, वे सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपना स्वागत () नहीं कराएंगे और मंच पर गुलदस्ते भी स्वीकार नहीं करेंगे। कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के महा अभियान के सिलसिले में इंदौर आए मुख्यमंत्री ने इस बात पर खेद भी जताया कि शहर के कुछ स्थानों पर उन्होंने स्वागत कबूल कर लिया। उन्होंने कहा, "मैं ग्लानि से भरा हूं कि आज इंदौर में कुछ जगहों पर मेरा स्वागत हो गया। ऐसा सचमुच नहीं होना चाहिए था। इसके लिए मैं हाथ जोड़कर माफी चाहता हूं।" मुख्यंमंत्री ने देशविरोधी नारे लगाने वालों को भी स्पष्ट चेतावनी () दी। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कथित तौर पर आपत्तिजनक नारेबाजी की हालिया घटनाओं की चर्चा करते हुए शिवराज ने कहा कि राज्य में देशविरोधी नारे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "राज्य में देशविरोधी नारे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अगर कोई व्यक्ति देश के विरोध में बात करेगा, तो उसे पूरी तरह कुचल दिया जाएगा।" मीडिया के साथ बातचीत से पहले मुख्यमंत्री ने इंदौर में एक बैठक के दौरान पश्चिमी मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभागों में कानून-व्यवस्था के हालात की समीक्षा की। बैठक में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ नारेबाजी की गई थी। इसके बाद उज्जैन में मुहर्रम के एक कार्यक्रम के दौरान 19 अगस्त को कथित तौर पर "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाए गए थे। 20 अगस्त को खंडवा में ताजिया जुलूस के दौरान एक धर्म के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक नारेबाजी की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार "पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसी विचारधारा" के लोगों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है और ऐसे तत्वों को प्रदेश में पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार नकली शराब तथा नशीले पदार्थों के कारोबार से जुड़े अपराधियों और अन्य संगठित गिरोहबाजों से सख्ती से निपटने के लिए कड़ा कानून बना रही है। मुख्यमंत्री ने केरल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए प्रदेश के नागरिकों को सभी आयोजनों में सावधानी रखने की सलाह भी दी।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3gBWM3U
via IFTTT