Top Story

Dhar Viral Video: दूसरे धर्म का युवक हिंदू देवता के नाम पर चला रहा था पानी-पूड़ी की दुकान, लोगों ने जबरन हटाया, बोले- हमें #$..# बना रहा है


धार
मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद धार जिले में भी नाम बदलकर धंधा करने के मामले में हंगामे () का मामला सामने आया है। धार के खाचरोदा में मुस्लिम युवक हिंदू देवता () के नाम पर पानी-पूड़ी की दुकान चला रहा था। स्थानीय लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने युवक को ठेले पर लिखा सांवरिया नाम हटाने को मजबूर कर दिया। जब तक युवक ने बैनर से नाम नहीं हटाया, लोग उसे भला-बुरा कहते रहे। घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। धार जिले के ग्राम खाचरोदा मे इलियास नाम का युवक पानी-पूड़ी का ठेला लगाता है। उसने अपने ठेले का नाम ( ) सांवरिया पानी-बताशे रखा था। इस बात की खबर कुछ ग्रामीणों को लगी। वे युवक के पास पहुंचे और उसके ठेले से सांवरिया लिखा बैनर हटवाया। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और अब यह सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीण पानी-पूड़ी वाले युवक को भला-बुरा कह रहे हैं। वे पहले उसका नाम पूछते हैं। जैसे ही उसने इलियास नाम बताया तो ग्रामीण उसके छेले पर लिखे सांवरिया नाम हटाने को अड़ गए। उन्होंने दुकानदार युवक को खूब भला-बुरा कहा। वीडियो में ग्रामीण उससे कह रहे हैं कि तुम हिंदुओं को बेवकूफ बना रहे हो, उनका धर्म को भ्रष्ट कर रहे हो। तुम्हें अपने धर्म से संबंधित लिखना चाहिए। ग्रामीण ठेले पर लिखा सांवरिया नाम हटाने पर अड़ गए। जब तक युवक ने बैनर पर लिखा नाम नहीं हटाया, वे वहां से नहीं गए। धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा है कि घटना का वीडियो पुलिस की जानकारी में है। पुलिस दोनो पक्षों से पूछताछ कर रही है। जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पिछले सप्ताह इंदौर में ऐसा ही मामला सामने आया था जहां हिंदू बनकर चू़ड़ी बेच रहे युवक की लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी थी। इसका वीडियो वायरल हुआ था। युवक के साथ मारपीट के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में एक नाबालिग लड़की ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। चूड़ी वाले के पास दो आधार कार्ड भी मिला था। इसके बाद पुलिस ने चूड़ीवाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3jsL1OV
via IFTTT