Top Story

Heavy Rain Alert News : एमपी के चार जिलों में 'भयंकर' बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

भोपाल एमपी (Madhya Pradesh Mausam News) में एक बार फिर से मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश के चार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain Alert In MP) होने का पूर्वानुमान शनिवार को व्यक्त किया है। आईएमडी ने इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 28 जिलों में आंधी और बिजली की चेतावनी के साथ भारी बारिश होने के दो अलग-अलग येलो अलर्ट भी जारी किए हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि तीनों अलर्ट रविवार सुबह तक वैध हैं। आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने कहा कि ऑरेंज अलर्ट के अनुसार धार, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकनें के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों मंदसौर, नीमच, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, आगर-मालवा, शाजापुर, झाबुआ, बैतूल, राजगढ़, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और गरज के साथ भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इसके अलावा 15 जिलों देवास, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, अशोक नगर, गुना, भिंड, आगर, रतलाम और मुरैना में अलग अलग स्थानों पर गरज और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। एमपी के बड़े हिस्से में पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच ग्वालियर, बैतूल, रतलाम, और भोपाल शहर में 25.6 मिमी, 12 मिमी , 9 मिमी और 8.4 मिमी बारिश हुई है। साहा ने कहा कि ‘मानसून ट्रफ’ मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ और सीधी जिलों से होकर गुजर रहा है। इसके अलावा चक्रवाती हवाओं का दबाव उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर बना हुआ है। इन दोनों प्रणालियों के मिलने से नमी आ रही है जिससे मध्यप्रदेश में बारिश हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में मध्यप्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग में भारी बारिश ने कहर बरपाया था, जिससे बाढ़ आई थी और एक से सात अगस्त के बीच कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई थी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/385ptBw
via IFTTT