सीनियर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले IAS ने 8500 रुपये में की दो बोतल शराब ऑर्डर, जालसाजों ने ठग लिए 34 हजार
भोपाल
विवादों की वजह से कुछ दिन पहले सुर्खियों में रहने वाले आईएएस लोकेश जांगिड़ () एक बार फिर चर्चा में हैं। अपने सीनियर अधिकारियों पर उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। साथ ही लपेटे में सीएम की पत्नी को भी लिया था। उनके साथ ऑनलाइन जालसाजों ने शराब के लिए ठगी है। 8500 रुपये के ऑर्डर के बदले उनसे 34 हजार की ठगी हुई है। मामला आईएएस से जुड़े होने की वजह से क्राइम ब्रांच गुपचुप तरीके से जांच कर रही थी। दरअसल, भोपाल के बावड़िया कलां इलाके में रहने वाले आईएएस लोकेश जांगिड़ 10 नंबर रोड के आसपास ऑनलाइन शराब डिलीवरी की दुकान ढूंढ रहे थे। इंटरनेट पर उन्हें एक व्हाट्सएप नंबर मिला, जिसके जरिए शराब डिलीवरी की बात कही गई थी। उन्होंने डिलीवरी के लिए उस नंबर पर संपर्क किया। इसके बाद जालसाजों ने उनसे यूपीआई लिंक और क्यूआर कोड के जरिए 34 हजार रुपये ले लिए। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता आईएएस लोकेश जांगिड़ बावड़िया कलां के डीके कॉटेज में रहते हैं। पुलिस के अनुसार 11 जुलाई को 9.45 PM को आईएएस लोकेश जांगिड़ शराब की दुकान ऑनलाइन ढूंढ रहे थे। वह दुकान 10 नंबर मार्केट के आसपास के इलाके में सर्च कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक व्हाट्सएप नंबर मिला। इसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज किया और पूछा कि किस-किस ब्रांड के शराब हैं। इसके बाद उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया और कॉलर शराब दुकान के कर्मचारी की तरह बात करने लगा। इसके बाद आरोपी ने जिस ब्रांड की शराब आईएएस चाह रहे थे, उसके बारे में बताया। एक की कीमत 4400 और दूसरे की कीमत 4150 रुपये है। दोनों मिलाकर 8550 रुपये हुए। इसके बाद उसने ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर को लेकर बात कही। पुलिस ने बताया कि आईएएस जांगिड़ ने यूपीआई के जरिए उसके खाते में 8500 रुपये ट्रांसफर किए। पुलिस के अनुसार जालसाजों का यूपीआई नंबर ममता दवे के नाम पर रजिस्टर्ड है। पेमेंट होने के बाद जालसाजों ने कहा कि अमाउंट क्रेडिट नहीं हुआ है। उसके बाद जांगिड़ ने फिर से 8500 रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद फिर से जालसाज ने कहा कि खाते में पैसे नहीं आए हैं। पेमेंट के लिए जालसाजों ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक क्यूआर कोड भेजा। इसके बाद स्कैन कर पेमेंट करने के लिए कहा। जांगिड़ ने क्यूआर कोड को स्कैन किया तो उनके खाते से 17000 रुपये और कट गए। कुल मिलाकर उनके खाते से 34 हजार रुपये कट गए। इसके बाद आईएएस लोकेश जांगिड़ ने क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत की है। क्राइम ब्रांच ने मामला एक आईएएस से जुड़े होने की वजह से इसकी जांच गुपचुप तरीके से की है। बताया जा रहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3gBdkZZ
via IFTTT