Top Story

Khargone News: सिंधिया के रोड शो में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जेबों पर डाका डालने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार


खरगोन
मध्य प्रदेश के खरगोन में केंद्रीय मंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 14 लोगों के जेब काटने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। नौ दिन पहले बाजीराव पेशवा समाधि स्थल रावेरखेड़ी से बलवाड़ा के बीच जन आशीर्वाद यात्रा निकलने के दौरान जेबकतरे गिरोह ने लोगों को निशाना बनाया था। सभी आरोपी इंदौर के हैं। पुलिस ने उनके पास से करीब 70 हजार रुपये भी जब्त किए हैं। जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 अगस्त को पहुंचे थे। उनके साथ चार मंत्रियों सहित केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जन आशीर्वाद यात्रा के साथ शामिल हुए थे। रावेरखेड़ी से बलवाड़ा लौटने के दौरान यात्रा में शामिल 14 लोगों के जेब कट गए। इस मामले में बलवाडा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने इसके लिए अलग टीम गठित की थी। पुलिस ने घटना के रास्ते में लगे हुए CCTV कैमरों के फुटेज और आम लोगों द्वारा की गई वीडियोग्राफी को खंगाला। पुलिस को मुखबिरों से भी संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली थी। मुखबिरों की सूचना पर संदिग्धों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गई और पुलिस की टीमों को इंदौर के अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया था। आऱोपियों को इंदौर की अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए पांच आरोपी दो अलग-अलग गैंग के हैं। उन्होंने कुल 14 लोगों की जेब काटने का अपराध कबूल किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे सोशल मीडिया और अखबारों से भीड़-भाड़ वाले बड़े आयोजनों की का पता करते हैं। फिर योजना बनाकर खुद को आयोजकों के समूह में शामिल कर लेते हैं और फिर अपराध को अंजाम देते हैं। गैंग में कुछ अधिक उम्र के सदस्य को भी रखते हैं जिससे कोई उन पर संदेह न करे। जन आशीर्वाद यात्रा में भी आरोपियों ने काफिले में चलने वाली गाड़ियों में लिफ्ट लेकर रोड शो में शामिल हो गए। पार्टी के कार्यकर्ता बनकर बेडिया से बलवाडा तक अलग-अलग स्थानों पर घटना को अंजाम दिया।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3ypTGpy
via IFTTT