MP News: पाकिस्तान जिंदाबाद के समर्थन में डाला व्हाट्सअप स्टेटस, ग्रामीणों के हंगामे के बाद हुआ गिरफ्तार
शाजापुर
उज्जैन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद () के नारे वाला वीडियो एक युवक ने व्हाट्सएप स्टेटस () पर डाल कर लिखा कि और तेज बोलो। यह स्टेटस हिंदू संगठन और समाज के लोगों ने देखा तो लोगों में नाराजगी फैल गई। मामले को लेकर ग्राम दिल्लोद () के युवा बड़ी संख्या में लालघाटी थाने पहुंच गए और थाना प्रभारी मीना बोरासी को आवेदन देकर संबंधित युवक पर देशद्रोह की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की। मामले में थाना प्रभारी बोरासी का कहना है कि जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा। शिकायत करने आए युवाओं और थाना प्रभारी में कहासुनी भी हुई। युवकों का कहना था कि तत्काल प्रकरण दर्ज कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। युवाओं ने शिकायत में बताया है कि दिल्लोद निवासी अफसर शाह ने अपने व्हाट्स अप स्टेटस में एक वीडियो डाला। वीडियो उज्जैन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाला था। युवक ने स्टेटस के नीचे लिखा जोर से बोलो, और तेज बोलो। स्टेटस को देखकर दिल्लोद के ही निवासी अजय ने उसे वीडियो डिलिट करने को कहा। इस पर उसने अजय से गाली-गलौज कर कहा कि मैं नही हटाउंगा। अफसर अजय के सामने भी नारे लगाने लगा और वीडियो नहीं हटाया। मामले में देर रात तक शिकायत करने आए लोग थाने पर डटे थे। पुलिस ने स्टेटस लगाने वाले युवक अफसर को हिरासत में ले लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-153 बी और 294 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अनूप किरकिरे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि भारत में अगर रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा। हिंदुस्तान जिंदाबाद ही बोलना होगा। पाकिस्तान का समर्थन करने जैसी मानसिकता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3gucopV
via IFTTT