MP News : अनूपपुर में जंगली हाथियों ने मचाया कोहराम, तीन ग्रामीणों की मौत
अनूपपुर
एमपी (Madhya Pradesh News Update) के अनूपपुर जिले में जंगली हाथियों () ने कोहराम मचाया है। जिले के वन परीक्षेत्र बिजुरी अंतर्गत आज सुबह छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे बेलगांव और बछौली में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया है। खेत की रखवाली कर रहे ग्रमीण गया प्रसाद केवट, उनकी पत्नी और पोते को जंगली हाथियों के झुंड ने कुचल दिया, जिससे तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अनूपपुर डीएफओ डॉक्टर एएन अंसारी ने बताया कि कल दिनभर जंगली हाथियों का मूवमेंट मध्य प्रदेश की सीमा बेलगांव बछौली में रही है, जिसे ग्रामीणों की मदद से छत्तीसगढ़ की सीमा की ओर खदेड़ दिया गया था। साथ ही छत्तीसगढ़ बन अमले को इसकी जानकारी भी दे दी गई थी, लेकिन जंगली हाथी छत्तीसगढ़ की सीमा के दूसरे रास्ते होते हुए रात को फिर से मध्य प्रदेश की सीमा में लौट आए। उन्होंने बताया कि धान के खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीणों के ऊपर जंगली हाथियों ने हमला कर दिया, जिससे तीन की मौत हुई है। जंगली हाथियों ने हमला कर कई ग्रामीणों की झोपड़ियो को भी तहस नहस कर दिया है। घटना स्थल ग्रामीण पंचायत निमहा और बेलगांव में आता है। नौ जंगली हाथी सुबह-सुबह इस इलाके में घुसे थे। इसके बाद घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। वन विभाग ने जंगली हाथियों से सचेत रहने की एडवाइजरी भी जारी की थी। बिजुरी पुलिस और वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। वहीं, शहडोल वनवृत्त के मुख्य वनसंरक्षक (सीसीएफ) पीके वर्मा ने बताया कि जंगली हाथी के हमले से तीन की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3kqIKDh
via IFTTT