Top Story

MP Record Vaccination News : वैक्सीनेशन में एमपी ने तोड़ा अपना ही रेकॉर्ड, एक दिन में 24.20 लाख लोगों को लगा टीका


भोपाल
एमपी में 25 अगस्त को महावैक्सीनेशन अभियान () चलाया गया था। इस दौरान एमपी ने अपना ही रेकॉर्ड तोड़ दिया है। एमपी में एक दिन में 24.20 लाख लोगों को टीका लगा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग खुद ही सभी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर मुआयना करते रहे हैं। 26 अगस्त को भी पूरे प्रदेश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर प्रदेश के लोगों में उत्साह भी काफी देखने को मिला है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि महावैक्सीनेश अभियान के दौरान बुधवार को प्रदेश में 24.20 लाख लोगों को टीका लगाया गया है। प्रदेश में अपने टारगेट से 114 फीसदी अधिक टीका लगाया गया है। बुधवार को 18.79 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है। वहीं, 5.40 लाख लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है। उन्होंने बताया कि एमपी में 65 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने एक ट्वीट कर कहा कि एमपी ने इस टीकाकरण के साथ एक दिन में सबसे अधिक टीकाकरण करने का अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले 21 जून को 17.62 लाख लोगों को टीका लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल के एक जैन मंदिर में आयोजित शिविर से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। चौहान ने शिविर में टीकाकरण के लिए आए लोगों का स्वागत किया। उन्होंने टीकाकरण के बाद कुछ व्यक्तियों के हाथ पर 'मैंने टीका लगाया है’ की सील भी लगाई। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। केरल में भी ऐसी ही स्थिति बन रही है। हम फिर से एक महामारी की पीड़ा को सहन नहीं कर सकते हैं। इसलिए सुरक्षा जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के सभी पात्र लोगों को 21 सितंबर तक टीके की पहली खुराक और 21 दिसंबर तक दूसरी खुराक लग जाए।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3kta6sj
via IFTTT