Top Story

Nagaur Hadsa : धार्मिक यात्रा पर निकले उज्जैन के 12 लोगों की मौत, शिवराज ने दो-दो लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की


उज्जैन
राजस्थान (Rajasthan Hadasa Update) के नागौर में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग उज्जैन के रहने वाले हैं। उज्जैन से शहर से 55 किलोमीटर दूर सज्जन खेड़ा के दौलतपुर गांव के सभी रहने वाले हैं। तीन गाड़ियों में भरकर गांव के 40 लोग धार्मिक यात्रा पर निकले थे। ट्रेलर में जीप की टक्कर के बाद 8 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है। वहीं, इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है। घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि दुख की इस घड़ी में एमपी के सभी नागरिक शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रदेश की सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही घायलों के इलाज का संपूर्ण खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि गांव से 40 लोग दर्शन के लिए रविवार की शाम यहां से गए थे। करणी माता के दर्शन के बाद दो गाड़ियां दर्शन के लिए रामदेवरा चली गई। इसके बाद तूफान जीप में सवार होकर कुछ लोग बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेलर और जीप में टक्कर हो गई है। हादसे में 12 की मौत हुई है। इसके साथ ही छह की हालत गंभीर है। वहीं, घटना के बाद उज्जैन कलेक्टर और एसपी गांव के लिए रवाना हो गए हैं। वहां पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि तूफान जीप में 18 लोग सवार थे। नागौर में पीएम के बाद सभी का शव उज्जैन लाया जाएगा।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3gPscUv
via IFTTT