Rewa News: विधायक की उलटबांसी से लोग नाराज, अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण बंद करने के लिए लिखी चिट्ठी
रीवा
मध्य प्रदेश में रीवा जिले के की एक चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। चिट्ठी में उन्होंने अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य रोकने की गुहार लगाई है। चिट्ठी वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोग उनको लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोगों में आक्रोश है क्योंकि बड़ी मुश्किल से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इस सड़क का मिर्माण कार्य शुरू हुआ था। मनगवां विधानसभा क्षेत्र के तिवनी ग्राम पंचायत में काव टोला में सड़क की भारी समस्या थी। गांव के कुछ युवाओं ने इसकी पहल की और ग्राम पंचायत के लोगों से हस्ताक्षर करा कर प्रधानमंत्री सड़क योजना के महाप्रबंधक को पत्र भेज कर सड़क निर्माण की गुहार लगाई। ताज्जुब यह कि क्षेत्रीय विधायक पंचूलाल प्रजापत को जब इसका पता चला तो उन्होंने निर्माण रोकने के लिए चिट्ठी लिख दी। सोशल मीडिया में विधायक की चिट्ठी वायरल होने के बाद लोग आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि करीब चार हजार की आबादी वाले इस गांव में सड़क एक बड़ी समस्या है। गांव के लोग सड़क के निर्माण को लेकर बेहद परेशान थे। बड़ी मुश्किल से सड़क बननी शुरू हुई, लेकिन विधायक ने इसे रोकने के लिए चिट्ठी लिख दी। लोगों का कहना है कि विकास कार्य को रोक कर विधायक विनाश को तवज्जो दे रहे हैं। क्षेत्र के लोग विधायक से सड़क निर्माण के विरोध का कारण जानना चाहते हैं, लेकिन वे राजधानी भोपाल में हैं। उनसे इस बारे में बात करने के लिए कई बार कोशिश की गई, लेकिन वे कोई जवाब नहीं दे रहे।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2Wnw20k
via IFTTT