Top Story

Shahdol News: बस में सीट के नीचे छिपा कर रखे गए थे 19 बच्चे, यूपी ले जाने की थी तैयारी, पुलिस ने पकड़ा मानव तस्करी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह


शहडोल
मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 19 बच्चों को भी बरामद किया है जिन्हें वे उत्तर प्रदेश के गन्ना उत्पादकों को बेचने के लिए लेकर जा रहे थे। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। शहडोल जिले में मानव तस्करी करने वाले गिरोह पहले भी सक्रिय रहे हैं। शुक्रवार को पकड़ाए गिरोह के सदस्य नाबालिग बच्चों को उत्तर प्रदेश में गन्ना उत्पादकों को बेच देते थे जहां उनसे खेतों में काम करवाया जाता था। ऐसे बच्चों की घर वापसी नहीं हो पाती थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के मेरठ और हापुड़ से मानव तस्करी करने वाला एक गिरोह जिले में आया हुआ है। गिरोह के सदस्य दूरस्थ गांवों में जाकर गरीब नाबालिग बच्चों को अपने एजेंट के माध्यम से इकट्ठा कर रहे थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस आरोपियों के प्रत्येक मूवमेंट पर नजर रख रही थी। उनकी लगातार ट्रैकिंग की जा रही थी। जब पुलिस को यह जानकारी मिली कि गिरोह अब बच्चों को लेकर रवाना हो रहा है तो घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने जैसीनगर थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की बस यूपी 15 CT 4609 को घेराबंदी कर के रोका तो उसमें 19 नाबालिग बच्चे मिले। बच्चों को सीटों के नीचे छुपा कर बैठाया गया था। इसमें 18 लड़के और एक लड़की शामिल थी। सीटों के ऊपर दूसरे मजदूर बैठे हुए थे जिससे पुलिस को यह लगे कि बस में मजदूर हैं। पुलिस ने जब नाबालिग बच्चों से पूछताछ की तो पता चला कि उन्हें परिजनों की जानकारी के बिना षडयंत्र पूर्वक बंधुआ मजदूरी कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ ले जाया जा रहा था। पुलिस की तत्परता से 19 नाबालिग बच्चे मानव तस्करी गैंग का शिकार होने से बच गए। पुलिस ने बस को जब्त कर बस के ड्राइवर सोनू शर्मा, सूरज चंद और एजेंट शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं। सभी के खिलाफ मानव तस्करी और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। शहडोल जिले में गरीबी बहुत ज्यादा है। इसी बात का फायदा उठाकर मानव तस्करी करने वाले गिरोह नाबालिग बच्चों को बेहतर जिंदगी और खानपान का लालच देकर अपने साथ ले जाता था। बच्चों को उत्तर प्रदेश में गन्ने के खेतों पर काम करने के लिए बेच देता था।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2XV3vzm
via IFTTT