वतन प्रेम योजना: गुजरात सरकार की 01 हजार करोड़ रुपये की जन कल्याण परियोजनाएं शुरु करने की है योजना
इस वतन प्रेम योजना के तहत, भारत सहित विदेशों में कहीं भी रहने वाले गुजरती लोग इन् प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन सकेंगे और 60 फीसदी तक धन राशि की सहायता देकर, अपनी पसंद की परियोजनाओं, गांव और एजेंसियों को चुन सकेंगे, जबकि रज्य सरकार शेष 40 फीसदी आर्थिक सहायता का योगदान उस परियोजना के लिए प्रदान करेगी.
from https://ift.tt/2YvtL3M