ग्वालियर में 1000 बच्चे वायरल फीवर से बीमार, अस्पताल में कम पड़ रहे बेड, डॉक्टर से समझिए कैसे बच्चे को बचाएं

ग्वालियर यूपी के बाद एमपी के भी कई जिलों में वायरल फीवर (Viral Fever In Madhya Pradesh) का कहर बढ़ता जा रहा है। एमपी के ग्वालियर जिले में करीब एक हजार की संख्या में बच्चे वायरल फीवर () से बीमार है। ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यह हो गई है कि शहर में लगभग एक हजार से ज्यादा बच्चे वायरल के बुखार की चपेट में हैं, जिनमें से अधिकतर बच्चे विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। बच्चों के परिजनों में भी इस बात का डर है कि कहीं यह कोरोना की तीसरी लहर तो नहीं है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक स्वास्थ्य महकमा यह तक पता नहीं लगा पाया है कि बच्चे आखिर इतनी संख्या में बीमार कैसे पड़ रहे हैं। ग्वालियर में नवभारत टाइम्स.कॉम की टीम ने विभिन्न अस्पतालों में जाकर देखा तो वहां पर भी बड़ी संख्या में बच्चे अस्पतालों में भर्ती मिले। नवभारत टाइम्स.कॉम की टीम ने वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ सीपी बंसल से भी इस विषय में बातचीत की है। इस विषय पर डॉक्टर सीपी बंसल ने कहा कि बच्चों के बीमार होने का कारण उमस भरी गर्मी हो सकता है, क्योंकि उमस भरी गर्मी में वायरल बढ़ जाता है और मच्छर बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में ही वायरल का प्रकोप है, ऐसा नहीं है। वायरल का प्रकोप पूरे हिंदुस्तान में है और यह बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। ग्वालियर में सबसे ज्यादा बच्चे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती हैं। सुबह से ही परिजन बच्चों को लेकर अस्पताल में दौड़ रहे हैं। वहीं, डॉक्टरों का मानना है कि बच्चे स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं। वायरल फीवर के साथ ही ग्वालियर में बच्चों को उल्टी-दस्त, निमोनिया, टायफाइड और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत भी सामने आ रही है। कमलाराजा अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में क्षमता से अधिक मरीज हैं। ओपीडी में पैर रखने की जगह नहीं वहीं, कोरोना के बीच शहर के सबसे बड़े अस्पताल में पैर रखने की जगह नहीं है। कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अस्पताल में लोगों की भीड़ काफी जमा है। मौसम बीमारियों को लेकर ओपीडी में लोग खूब पहुंच रहे हैं। एक बेड पर कई बच्चों का इलाज चल रहा है। इसी तरह की स्थिति प्रदेश के दूसरे जिलों में भी है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3ySH1fo
via IFTTT