Top Story

इंदौर में नशेड़ियों का आतंक, कई लोगों को चाकू मारा, 100 रुपये के लिए पान दुकानदार की जान ली


इंदौर
एमपी (Madhya Pradesh Law And Order News) की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर से नशेड़ियों ने आतंक मचाया है। रामचंद्र नगर चौराहे से लगे वीआईपी रोड पर दो नशेड़ियों ने रात में जमकर आतंक मचाया है। पान की दुकान चलाने वाले युवक से नशेड़ियों ने 100 रुपये की मांग की थी। नहीं देने पर लोहे की रॉड और डंडे से हमला कर दिया है। बदमाशों ने बचाने आए युवक को भी मारा है। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी चचेरे भाई हैं। पुलिस ने एक आरोपी को लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। इंदौर में एक बार फिर से नशेड़ियों ने आतंक मचाया है। किला मैदान से वीआईपी रोड और रामचंद्र नगर तक कई महिला और पुरूष को चाकू मारे हैं, जिनमें पिंटू दुबे रामचंद्र नगर में वीआईपी रोड पर पान की दुकान चलाता था। वह रामचंद्र नगर चौराहे पर ही रहता है, एरोड्रम इलाके के दो बदमाश नशे में धुत होकर पहुंचे। आरोपियों ने नशा करने के लिए 100 रुपए मांगे। पिंटू ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने पिंटू को दुकान से बाहर निकालकर पहले गाली-गलौज की, फिर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोपियों ने डंडे से दुकान में भी तोड़फोड़ की है। इस दौरान युवक बंटी बचाने आया। आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को गीताजंलि अस्पताल भिजवाया, जहां पिंटू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे के लिए इलाके में रंगदारी करते हैं। पहले भी पिंटू से उनका विवाद हुआ था। आरोपियों ने यहां कुछ महिलाओं के साथ भी मारपीट की थी। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपियों ने रॉड से सड़क चलते कई वाहन चालकों को भी निशाना बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने इलाके में खड़ी कारों के कांच भी फोड़ दिए। सीएसपी जयंत राठौर के मुताबिक आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका चचेरा भाई फरार है, जिसकी पुलीस तलाश कर रही है। दोनों रुक्मिणी नगर के रहने वाले हैं। इस पूरी घटना ने इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3tjC2TH
via IFTTT