ऑनलाइन गेम की लत, गांव से 15 दिन पहले कंफ्यूटर कोर्स करने इंदौर आई लड़की ने दी जान

इंदौर
ऑनलाइन गेम की लत (Indore Online Game News) युवाओं की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। गांव से 15 दिन पहले अपने मां और भाई के पास कंप्यूटर कोर्स करने आई लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी है। परिवार के लोगों ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलती थी। कंपनी की तरफ से उसे कॉल आ रहे थे। इसे लेकर तनाव में थी। पुलिस के मुताबिक गेम में कर्ज हो गया था या फिर किसी और बात को लेकर वह डिप्रेशन में थी, इस बात की जांच की जा रही है। घटना हीरानगर थाना क्षेत्र के न्यू गौरी नगर की है। यहां रहने वाली 20 वर्षीय राधा उर्फ रक्षा ने शनिवार रात घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। जानकारी के मुताबिक उसका भाई संजय शाम को काम से घर आया था। उसे राधा ने किराने का सामान लेने भेजा। करीब आधे घंटे में संजय वापस आया, तो कमरे में राधा फंदे पर झूल रही थी। उसे एमवाय अस्पताल लेकर आया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि राधा यहां भाई संजय और मां नर्मदाबाई के पास नौसार जिला हरदा से आई थी। वह यहां टेली का कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी। राधा गांव में ही फर्स्ट ईयर की भी पढ़ाई कर रही थी। भाई ने बताया कि राधा को ऑनलाइन गेम पबजी खेलने का शौक था। एक दो दिन से वह तनाव में थी। उसके मोबाइल पर कंपनियों के वॉट्सअप कॉल भी मिले हैं। जो भाई ने पुलिस को दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने मोबाइल को जब्त किया है। राधा के पिता गांव में ही मजदूरी करते है। वहीं, भाई इंदौर में एल्युमीनियम का काम करता है। राधा की मां भी मजदूरी से जुड़ी है। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन जो नंबर मोबाइल में मिले है, पुलिस उसकी जांच कर रही है, जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा पुलिस कर पाएगी।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3jMXkWL
via IFTTT